Latehar : लातेहार जिले के बालूमाथ-लातेहार मुख्य सड़क पर रविवार सुबह एक दुखद सड़क हादसा हुआ। बालूमाथ थाना क्षेत्र के पकरी गांव के पास एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल सड़क किनारे लगे पेड़ से टकरा गई। हादसे में बाइक पर सवार 18 वर्षीय पूनम कुमारी (लावागड़ा, थाना हेरहंज) और 20 वर्षीय अनुज उरांव (डहु, थाना टंडवा, चतरा) की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार, दोनों शनिवार रात बालू गांव में मेला देखने गए थे और रविवार सुबह लौटते समय हादसा हुआ। तेज रफ्तार के कारण बाइक पर चालक का नियंत्रण नहीं रहा और बाइक सीधे पेड़ से जा टकराई।
स्थानीय लोगों ने पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और दोनों को बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

बालूमाथ थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार ने बताया कि शव पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है और परिजनों को हादसे की जानकारी दे दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Also Read : मोकामा ह’त्याकांड पर झामुमो का वार : बिहार में फिर लौट आया जंगलराज
Also Read : केन विलियमसन ने टी20 क्रिकेट से लिया संन्यास , वनडे और टेस्ट पर रहेगा फोकस
Also Read : ट्यूनीशिया में फंसे झारखंड के 48 मजदूरों की जल्द होगी वापसी, सरकार की पहल पर L&T कर रही मदद

