
Patna : बिहार में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है। चुनाव से पहले राज्य सरकार ने बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) के जरिए स्टेनोग्राफर के 432 पदों पर भर्ती की घोषणा की है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 25 सितंबर 2025 से शुरू होगी और 3 नवंबर 2025 तक चलेगी।
कैसे करें आवेदन?
इच्छुक उम्मीदवार BSSC की आधिकारिक वेबसाइट bssc.bihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। वेबसाइट पर “Stenographer Recruitment 2025” लिंक पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके बाद लॉगिन आईडी बनाकर आवेदन पत्र में व्यक्तिगत, शैक्षणिक और संपर्क जानकारी भरनी होगी। जरूरी दस्तावेज, पासपोर्ट साइज फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करने के बाद ऑनलाइन फीस जमा करनी होगी। फॉर्म सबमिट करने के बाद उसका प्रिंटआउट सुरक्षित रखें।
योग्यता और वेतन
इस भर्ती में वही उम्मीदवार हिस्सा ले सकते हैं, जिन्होंने 12वीं कक्षा पास की हो। साथ ही हिंदी और अंग्रेजी में टाइपिंग, शॉर्टहैंड और कंप्यूटर का बेसिक ज्ञान जरूरी है। चयनित उम्मीदवारों को लेवल-4 के तहत 25,500 से 81,100 रुपये प्रति माह वेतन मिलेगा। इसके अलावा सरकारी भत्ते और सुविधाएं भी दी जाएंगी।
महत्वपूर्ण सलाह
उम्मीदवारों को सलाह है कि आवेदन से पहले BSSC की वेबसाइट पर नोटिफिकेशन ध्यान से पढ़ें, ताकि पात्रता, आयु सीमा और आरक्षण से जुड़ी पूरी जानकारी मिल सके। यह भर्ती बिहार के युवाओं के लिए सरकारी नौकरी और प्रतिष्ठित करियर शुरू करने का शानदार अवसर है।
Also read : PLFI ने दी NTPC, CCL, BGR समेत कई कंपनियों को खुली धमकी, काम बंद करने का फरमान जारी