Chaibasa : सीआरपीएफ के 87वें स्थापना दिवस के अवसर पर किरीबुरू स्थित डी/26 बटालियन की ओर से रविवार को एक विशेष साइकिल रैली का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम ‘खेलो इंडिया योजना’ और ‘फिट इंडिया मूवमेंट’ के तहत आयोजित हुआ, जिसका उद्देश्य स्वास्थ्य और फिटनेस के प्रति जागरूकता फैलाना था।
सीआरपीएफ अधिकारियों ने किया नेतृत्व
रैली का नेतृत्व सीआरपीएफ के सहायक कमांडेंट अरविंद कुमार रजक, एम.के. चौरासिया, इंस्पेक्टर अंजू सिंह, निरंजन सिंह, एस.पी. सिंह और किरीबुरू थाना प्रभारी रोहित कुमार ने संयुक्त रूप से किया।
स्थानीय लोगों की भी रही भागीदारी
इस आयोजन में सिर्फ सीआरपीएफ के जवान ही नहीं, बल्कि स्थानीय स्कूली छात्र, ग्रामीण और नागरिक भी बड़ी संख्या में शामिल हुए। सभी प्रतिभागी “स्वस्थ भारत – फिट भारत” के नारों के साथ सड़कों पर निकले, जिससे क्षेत्र में सकारात्मक ऊर्जा का माहौल बन गया।
समुदाय का मिला समर्थन
कार्यक्रम के दौरान स्थानीय स्कूल के प्राचार्य और गांव के मुखिया भी मौजूद रहे। उन्होंने प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाया और इस आयोजन को सामुदायिक समरसता का प्रतीक बताया।
यह साइकिल रैली न केवल फिटनेस का संदेश लेकर आई, बल्कि यह सुरक्षा बलों और आम नागरिकों के बीच संबंधों को मजबूत करने की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण कदम रही।
Also Read : तेज प्रताप यादव इस सीट से लड़ेंगे निर्दलीय, बनाया ‘टीम तेज प्रताप यादव’ मंच
Also Read : खूंटी में बारिश ने फिर बढ़ाई मुश्किलें, कई डायवर्सन और पुल बह गए
Also Read : भारत रत्न और पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि
Also Read : आम जनता के लिए खुल गया पटना म्यूजियम का नया गैलरी, CM नीतीश कुमार ने किया उद्घाटन
Also Read : मेलबर्न में भारतीय पर हमला, टीनएजर्स ने धारदार हथियार से किया घायल
Also Read : आफताब अंसारी मौ’त मामले में मंत्री इरफान अंसारी ने CM हेमंत से की उच्चस्तरीय जांच की मांग
Also Read : राजेश सिन्हा की गिरफ्तारी पर विधायक रोशन लाल चौधरी का विरोध, कहा – तुष्टीकरण की राजनीति कर रही सरकार