Ranchi : झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी को गुरुवार देर रात एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर जान से मारने की धमकी दी। मंत्री को यह कॉल मोबाइल नंबर 7903928578 से आया, जिसमें कॉलर ने कहा—”तुमको 24 घंटे में उड़ा देंगे”। इस धमकी के बाद मंत्री सुरक्षा को लेकर सतर्क हो गए हैं।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. @IrfanAnsariMLA को जान से मारने की धमकी मिली है। फोन करने वाला शख्स बोला 24 घंटे में खत्म कर देंगे। अब राजनीतिक हलकों में हलचल मची है और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं?@HemantSorenJMM @yourBabulal @ShahiPratap @BJP4Jharkhand @INCIndia @JharkhandPolice pic.twitter.com/6tDvmZh4Vh
— Shubham Kumar Jaiswal (@Shubham49809042) July 4, 2025
हाफिजुल हसन से मुलाकात के दौरान आया कॉल
यह कॉल बीती देर रात आया जब डॉ. अंसारी रांची में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हाफिजुल हसन से मिलने गए थे। बताया गया कि हाफिजुल की हार्ट सर्जरी होने वाली है और वे उन्हें देखने पहुंचे थे। तभी अचानक यह धमकी भरा फोन आया।
रांची एसएसपी से की शिकायत
घटना को गंभीरता से लेते हुए मंत्री ने रांची के SSP को पूरी जानकारी दी। उन्होंने तुरंत कार्रवाई की मांग की और अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता जताई। पुलिस अब कॉल करने वाले व्यक्ति की पहचान में जुट गई है।
पुलिस ने शुरू की जांच
रांची पुलिस ने धमकी देने वाले नंबर को ट्रेस करना शुरू कर दिया है और तकनीकी टीम मामले की तह तक जाने की कोशिश कर रही है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, जल्द ही कॉलर की पहचान कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Also Read : झारखंड में बारिश का सिलसिला जारी, मौसम विभाग ने कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट किया जारी
Also Read : पूर्व विधायक अंबा प्रसाद के PA समेत आठ ठिकानों पर ED की रेड
Also Read : तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव अस्पताल में भर्ती, हालत स्थिर
Also Read : Aaj Ka Rashifal, 04 JULY 2025 : जानें किस राशि का क्या है आज राशिफल
Also Read : JMM कार्यकर्ताओं ने फूंका भाजपा का पुतला, विरोध में लगाए नारे
Also Read : चाईबासा में आंगनबाड़ी केंद्र का छज्जा गिरा, अंदर मौजूद थे 29 बच्चे
Also Read : जमशेदपुर में भी अब रहेगी NDRF की यूनिट, रांची से बुलाने का झंझट हुआ खत्म…