Johar live desk: पहलगाम आतंकी हमले के बाद संबंधों में बढ़े तनाव के बीच भारत ने पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के नागरिकों को राहत दी है. भारत के आदेश के बाद पाकिस्तान के नागरिक लगातार अटारी बॉर्डर के जरिए अपने मुल्क लौट रहे थे. लेकिन अब भारत सरकार ने इस संबंध में समय सीमा बढ़ा दी है.नवीनतम आदेश में कहा गया है, “आदेश की समीक्षा की गई है और आंशिक संशोधन के साथ अब यह आदेश दिया गया है कि पाकिस्तानी नागरिकों को उचित मंजूरी के साथ अगले आदेश तक अटारी में एकीकृत चेक पोस्ट के जरिए पाकिस्तान जाने के लिए भारत से बाहर जाने की अनुमति दी जा सकती है.”
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने नए आदेश जारी कर कहा है कि पाकिस्तानी नागरिक अब अगले आदेश तक अपने मुल्क लौट सकते हैं. इससे पहले पाकिस्तानी नागरिकों के लौटने की अंतिम तारीख 30 अप्रैल थी, जिसे अब बढ़ा दिया गया है. इस आदेश के तहत अब पाकिस्तानी नागरिक अगले आदेश तक अटारी बॉर्डर के जरिए मुल्क लौट सकते हैं.केंद्र के निर्देश के बाद से छह दिनों में, 55 राजनयिकों और उनके सहायक कर्मचारियों समेत 786 पाकिस्तानी नागरिक अटारी-वाघा सीमा पार करके भारत से गए हैं.
इसके अलावा 24 अप्रैल से अब तक पंजाब से लगी अंतरराष्ट्रीय सीमा के जरिए पाकिस्तान से भारत में कुल 1,465 भारतीय आए हैं, जिनमें 25 राजनयिक और अधिकारी शामिल हैं। इसके अतिरिक्त दीर्घकालिक भारतीय वीजा धारक 151 पाकिस्तानी नागरिक भी भारत आए हैं।सरकार ने पाकिस्तानी नागरिकों को ‘भारत छोड़ो’ नोटिस तब जारी किया था जब 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तान से जुड़े आतंकवादियों ने 26 लोगों की हत्या कर दी थी, जिनमें अधिकतर पर्यटक थे।
Also read: जातीय जनगणना सामाजिक न्याय की दिशा में ऐतिहासिक कदम: सुदेश महतो
Also read: महज तीन हजार के चलते लेखपाल को जाना पड़ा जेल