नई दिल्ली: इलेक्टोरल बॉन्ड मामले में चुनाव आयोग को डाटा सौंपने के एक दिन बाद स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल किया है. इसमें जानकारी दी गई है कि 1 अप्रैल 2019 से 15 फरवरी 2024 के बीच कुल 22,217 चुनावी बॉन्ड खरीदे गए हैं. एसबीआई के चेयरमैन दिनेश कुमार खारा ने कहा कि हमने आदेश का पालन किया और चुनाव आयोग व सुप्रीम कोर्ट को जानकारी उपलब्ध करवा दी है.
एसबीआई ने हलफनामा दाखिल कर बताया कि 1 अप्रैल 2019 से 15 फरवरी 2024 के बीच कुल 22,217 चुनावी बॉन्ड खरीदे गए. वहीं 22,030 बॉन्ड कैश करवाए गए. साथ ही एसबीआई के तरफ से जानकारी दी गई कि जिन बॉन्ड को किसी ने कैश नहीं कराया उनके रुपए पीएम रिलीफ फंड में ट्रांसफर कर दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा के एक ढाबे में लगी भीषण आग, मचा हड़कंप
ये भी पढ़ें: बिहार नारकोटिक्स की बड़ी कार्रवाई, 10 करोड़ से अधिक का प्रतिबंधित कफ सिरप जब्त
ये भी पढ़ें: अन्नामलाई ने CM स्टालिन को घेरा, कहा- उन्हें यह कहने का अधिकार नहीं कि वह तमिलनाडु में नहीं लागू करेंगे CAA
ये भी पढ़ें: कैंसर की नकली दवाई का कारोबार करने वाले रैकेट का खुलासा, 7 गिरफ्तार, विदेशियों को भी बनाते थे शिकार
ये भी पढ़ें: हरियाणा की नायब सरकार का फ्लोर टेस्ट आज, बीजेपी सरकार को 48 विधायकों का समर्थन