बिहार: पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (PMCH) में सोमवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब चर्चित यूट्यूबर मनीष कश्यप के साथ कुछ लोगों ने मारपीट कर दी। घटना के बाद अस्पताल परिसर में तनाव का माहौल बन गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, मनीष कश्यप का अस्पताल परिसर में मौजूद कुछ डॉक्टरों से किसी मुद्दे पर विवाद हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कहासुनी इतनी बढ़ गई कि देखते ही देखते मामला हाथापाई तक पहुंच गया। इसी दौरान कुछ लोगों ने यूट्यूबर के साथ मारपीट शुरू कर दी।
घटना की सूचना मिलते ही पीरबहोर थाना पुलिस तुरंत हरकत में आई और पीएमसीएच पहुंचकर हालात को काबू में लिया। थाना प्रभारी ने बताया कि यूट्यूबर और डॉक्टरों के बीच हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया था। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
टाउन एएसपी के अनुसार, दोनों पक्षों के बीच धक्का-मुक्की हुई है, लेकिन अभी तक किसी की ओर से कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। पुलिस अपने स्तर पर मामले की पड़ताल कर रही है और सीसीटीवी फुटेज की सहायता से घटनाक्रम की पुष्टि करने की कोशिश की जा रही है।
वीडियो शूट को लेकर मचा बवाल?
कुछ प्रत्यक्षदर्शियों का मानना है कि मनीष कश्यप पीएमसीएच परिसर में वीडियो शूट कर रहे थे, जिसे लेकर कुछ लोगों ने आपत्ति जताई। यही बात विवाद की वजह बनी, जो बाद में मारपीट में बदल गई। घटना से अस्पताल में मौजूद मरीजों और उनके परिजनों में भी भय का माहौल बन गया।
इस पूरे घटनाक्रम के बाद अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं। सूत्रों के अनुसार, प्रशासन अब सुरक्षा को मजबूत करने और परिसर में अनावश्यक गतिविधियों पर रोक लगाने के उपायों पर विचार कर रहा है।
फिलहाल पुलिस मामले की तह तक जाने में जुटी है। वहीं, मनीष कश्यप की ओर से इस घटना को लेकर अब तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।
Also read: मरीजों को घर भेजने का सिलसिला जारी, MGM अस्पताल में ऑपरेशन टले… जानिये वजह
Also read: 6200 करोड़ का बैंक धोखाधड़ी मामला : यूको बैंक के पूर्व सीएमडी को ED ने किया गिरफ्तार