ठेका प्रथा के विरोध में 28 को प्रतिवाद दिवस मनाएंगे कर्मी

लोहरदगा : नगर परिषद लोहरदगा में ठेका प्रथा के विरोध में आगामी 28 अक्टूबर को प्रतिवाद दिवस मनाया जायेगा. यह निर्णय झारखण्ड राज्य स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ, जिला शाखा- लोहरदगा के तत्वावधान में आयोजित समाहरणालय के पास इक्यूलिप्टस मैदान में लिया गया, जिसकी अध्यक्षता महेश कुमार सिंह ने की. उनेहोंने कहा कि सफाई के मामले में नगर परिषद लोहरदगा दो-दो बार पारितोषिक पा चुका है. पहली बार तो स्वंय महामहिम राष्ट्रपति महोदया के कर-कमलों द्वारा उपायुक्त लोहरदगा की प्रशंसा करते हुए दिल्ली में पारितोषिक प्रदान किया गया था. इससे साफ दृष्टिगोचर होता है कि लोहरदगा नगर परिषद के सभी सफाई कर्मी अपने कार्य के प्रति ईमानदार एवं लग्नशील हैं. जिससे नगर परिषद लोहरदगा का नाम रोशन हुआ है. इसके बावजूद भी नगर परिषद लोहरदगा में ठेका प्रथा से सफाई कार्य कराने की साजिश की जा रही. पूर्व में भी एक बार ठेका प्रथा से सफाई कार्य शुरू किया गया था, जो फेल हो गया था. तब से नगर परिषद प्रशासन स्वंय सफाई कार्य करवा रहा है. इससे आम जनता को भी राहत मिली है तथा फिर दूसरी बार सफाई कार्य में लोहरदगा नगर परिषद को पारितोषिक मिला.

ठेका प्रथा से सफाई कार्य कराने में पैसे का बंदरबांट होता है. सफाई कार्य के लिए कर्मचारियों से ज्यादा पैसा सरकार को देना पड़ता है. फिर भी कर्मचारियों को सही रूप से वेतन-भत्ता नहीं मिलता है, जिससे सफाई कार्य भी प्रभावित होता है और कर्मचारीगण बदनाम होते हैं. इसकी जांच जहां ठेका प्रथा लागू है, वहां से की जा सकती है. इसी के मद्देनजर 28 अक्टूबर को पुराना नगरपालिका कार्यालय    लोहरदगा से 2 बजे दिन से जुलूस प्रस्थान कर नया नगर परिषद कार्यालय पहुंच कर संलेख समर्पित किया जायगा. इसी आलोक में प्रशासक नगर परिषद लोहरदगा से अनुरोध है कि लोहरदगा नगर परिषद में ठेका प्रथा से सफाई कार्य नहीं कराया जाए. आम बैठक में काफी संख्या में सफाई कर्मीगण शामिल थे.

इसे भी पढ़ें: मानव तस्करी की शिकार हुईं 9 बच्चियों को लातेहार पुलिस ने कराया मुक्त, एक गिरफ्तार