Johar Live Desk : महिला वनडे वर्ल्ड कप जीतने के बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर और उपकप्तान स्मृति मंधाना ने जीत का जश्न यादगार बनाने के लिए टैटू बनवाया हैं।
हरमनप्रीत ने अपने टैटू की फोटो इंस्टाग्राम पर साझा की, जिसमें ‘2025’ और ’52’ अंक दिखाई दे रहे हैं। यह 2025 महिला वनडे वर्ल्ड कप और फाइनल में भारत की 52 रन की जीत को दर्शाता है। साथ ही यह 1973 से अब तक विमेंस वर्ल्ड कप के 52 साल पूरे होने का प्रतीक भी है। स्मृति मंधाना का टैटू BCCI द्वारा जारी वीडियो में दिखा, जिसमें उनके हाथ पर ट्रॉफी और 2025 अंक बने हैं।
View this post on Instagram

वर्ल्ड कप फाइनल में भारत ने नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में साउथ अफ्रीका को 52 रन से हराकर पहली बार महिला वर्ल्ड कप जीता। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 298 रन बनाए। शेफाली वर्मा ने 87 रन बनाए और 2 अहम विकेट भी लिए, जबकि दीप्ति शर्मा ने 58 रन बनाकर और 5 विकेट लेकर टीम को जीत दिलाई। स्मृति मंधाना ने 45 और ऋचा घोष ने 34 रन जोड़े।

साउथ अफ्रीका की कप्तान लौरा वोल्वार्ट ने 101 रन बनाए, लेकिन टीम 246 रन पर ऑलआउट हो गई। शेफाली वर्मा को प्लेयर ऑफ द फाइनल और दीप्ति शर्मा को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया।
Also Raed : चुनाव के बीच बिहार लौट रहे यात्रियों के लिए रेलवे ने चलाई 7 स्पेशल ट्रेनें

