बेड़ो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में महिला ने दिया 3 बच्चों को जन्म

रांची: जिला के बेड़ो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक महिला ने एक साथ 3 बच्चे को जन्म दिया। डॉ. प्रियंका के नेतृत्व में महिला का प्रसव कराया गया. जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।

प्रखंड मुख्यालय स्थित सीएचसी सोमवार की दोपहर में एक महिला ने तीन बच्चों (बालक) को जन्म दिया है। प्रखंड के रोगाडीह पतरा टोली गांव निवासी बिरसा उरांव की पत्नी होलिका तिग्गा को प्रसव पीड़ा होने पर सोमवार 12:30 मिनट पर स्वजनों ने सीएचसी लेकर आए थे।

सामान्य प्रसव से 1:10 बजे पहले बच्चे का जन्म हुआ और दूसरे बच्चे ने 1:15 व तीसरे बच्चे ने 1:18 बजे जन्म लिया. सूचना मिलने पर स्वजनों ने अस्पताल में मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया।सीएचसी के डॉ प्रियंका ने बताया कि तीनों बच्चे स्वस्थ हैं। ढाई किलोग्राम वजन सामान्य माना है, बच्चों का वजन इससे कम है, लेकिन इसमें कोई दिक्कत वाली बात नहीं है। गर्भ में जब एक से अधिक बच्चे होते हैं तो अक्सर बच्चों का वजन थोड़ा कम रहता ही है.