शीतकालीन सत्र आज से, पक्ष-विपक्ष तैयार, सुरक्षा के होंगे कड़े इंतजाम

रांचीः झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र के हंगामेदार होगा. विपक्षी दल भाजपा ने साफ तौर पर दिया है कि अगर सरकार सवालों का सही-सही जवाब देगी, तभी सहयोग किया जाएगा. सत्र के पहले दिन विधानसभा अध्यक्ष के प्रारंभिक वक्तव्य के बाद यदि राज्यपाल द्वारा अध्यादेशों के प्रमाणीकृत प्रतियां होंगी तो उसे पटल पर रखा जाएगा. इसके बाद पिछले सत्र से इस सत्र के बीच दिवंगत हस्तियों को श्रद्धांजलि दी जायेगी. इसके बाद कार्यवाही स्थगित हो जाएगी. सत्र का दूसरा कार्य दिवस 18 दिसंबर को होगा.

बगैर मैटल डिटेक्टर के नहीं मिलेगा प्रवेश

मिली जानकारी के अनुसार बिना मैटल डिटेक्टर के प्रवेश नहीं होगा. सुरक्षा में पांच आईपीएस के अलावा 12 डीएसपी और 1000 पुलिस के जवान लगाए गए हैं जो सदन की कार्यवाही के दौरान विधानसभा परिसर में तैनात रहेंगे. सदन के विभिन्न गेटों पर सुरक्षा बलों की तैनाती की जा रही है. इस परिसर में आने वाले सभी लोगों के गहन चेकिंग के बाद ही प्रवेश की अनुमति मिलेगी.

शीतकालीन सत्र का पूरा शेड्यूल

-15 दिसंबर 2023 : शपथ ग्रहण या प्रतिज्ञान ग्रहण (यदि हो), शोक सभा

-16 दिसंबर 2023 : बैठक नहीं होगी

-17 दिसंबर 2023 : बैठक नहीं होगी

-18 दिसंबर 2023 : प्रश्नकाल, द्वितीय अनुपूरक व्यय विवरण रखा जाएगा

-19 दिसंबर 2023 : प्रश्नकाल, द्वितीय अनुपूरक व्यय विवरण पर सामान्य वाद-विवाद, मतदान, विनियोग विधेयक उपस्थापन

-20 दिसंबर 2023 : प्रश्नकाल, राजकीय विधेयक व कार्य

-21 दिसंबर 2023 : प्रश्नकाल, राजकीय विधेयक व कार्य, गैर-सरकारी सदस्यों का कार्य