Johar Live Desk : तमिलनाडु के करूर में शनिवार को अभिनेता से नेता बने विजय की पार्टी तमिलगा वेत्री कझगम (टीवीके) की रैली में भगदड़ मचने से 39 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में 90 से अधिक लोग घायल हुए हैं, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। घायलों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद करूर से चेन्नई लौटे विजय ने रविवार, 28 सितंबर 2025 को इस हादसे पर गहरा दुख जताया। साथ ही, प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने मृतकों के परिजनों और घायलों के लिए मुआवजे की घोषणा की है।
विजय ने क्या कहा?
विजय ने एक्स पर लिखा, “करूर में कल जो हुआ, वह कल्पना से परे है। इस दुखद घटना को सोचकर मेरा दिल और दिमाग भारी हो गया है। अपने प्रियजनों को खोने का दर्द व्यक्त करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं। मेरी आंखें और मन शोक से भरे हैं।” उन्होंने आगे कहा, “मैं उन सभी चेहरों को याद करता हूँ, जिनसे मैं मिला। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ। टीवीके सभी प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता देगी।”
PMO का मुआवजा ऐलान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यालय ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की। शनिवार को पीएम मोदी ने इस घटना पर शोक जताते हुए कहा, “यह बेहद दुखद हादसा है। मेरी संवेदनाएं मृतकों के परिवारों के साथ हैं। ईश्वर उन्हें इस दुख को सहने की शक्ति दे।” उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की।

हादसे की वजह
रैली में भारी भीड़ जमा थी, और विजय के वाहन के पहुंचने पर स्थिति बेकाबू हो गई। खराब योजना और सुरक्षा व्यवस्था की कमी को इस भगदड़ का कारण माना जा रहा है। तमिलनाडु सरकार ने इस मामले में टीवीके के कुछ नेताओं पर केस दर्ज किया है।
सीएम का दौरा
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने करूर के अस्पताल में घायलों से मुलाकात की और मृतकों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने प्रत्येक मृतक के परिवार को 10 लाख रुपये की सहायता की घोषणा की। यह घटना राज्य में चर्चा का विषय बनी हुई है।