कंस्ट्रक्शन कंपनी से लेवी मांगने वाले दो अपराधी गिरफ्तार, देसी कट्टा व कारतूस बरामद

बोकारो: जिला पुलिस ने कंस्ट्रक्शन कंपनी से लेवी और रंगदारी की मांग करने वाले कांड का खुलासा करते हुए दो अपराधियों को धर दबोचा है. बोकारो में चतरो चट्टी में रोड का काम कर रही एक कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक से 2 पर्सेन्ट की रंगदारी और लेवी का डिमांड किया गया था. उसको लेकर कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक द्वारा बोकारो के सेक्टर 6 थाना में मामला दर्ज किया गया था. इस पर कार्रवाई करते हुए बोकारो पुलिस ने बुधवार को दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके पास से कॉन्टैक्टर को धमकी देने वाले नंबर के साथ मोबाइल, एक देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस व एक डमी पिस्तौल बरामद किया है.

बोकारो सिटी डीएसपी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक द्वारा एक टीम का गठन कर उन अपराधियों को धर दबोचा गया है. उन्होंने बताया कि कंस्ट्रक्शन कंपनी में काम करने वाले एक कर्मचारी और उसके साथी ने योजना बनाकर कंपनी के मालिक से रंगदारी व लेवी की डिमांड की थी. अपराधियों के निशानदेही पर जिससे लेवी और रंगदारी के डिमांड की गई थी वह नंबर मोबाईल फोन, धमकाने के लिए इस्तेमाल किए गए डमी पिस्टल और एक देशी कट्टा व एक जिंदा कारतूस बरामद किया है. बोकारो सिटी डीएसपी की माने तो राजेश करमाली जो इस कांड का मास्टर माइंड था, पूर्व में भी एक बार जेल जा चुका है और उसका अपराधी इतिहास रहा है. कंस्ट्रक्शन कंपनी से रंगदारी और लेवी की मांग करने वाले दोनों अपराधियों को सलाखों के पीछे भेज दिया गया है.