बिरसा मुंडा स्मृति पार्क में बने आवास में दो लाभुकों मिला आशियाना

रांची: प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तृतीय घटक अंतर्गत “बिरसा मुंडा स्मृति पार्क” के 11 आवेदकों के विरुद्ध आवास आवंटन के लिए लॉटरी का आयोजन 8 फरवरी को किया गया था. जिसमें 11 योग्य लाभुकों में से मात्र दो लाभुक लालू महली, रानी कुमारी उपस्थित हुए. दोनों लाभुकों को A और E ब्लॉक में आवास आवंटित किया गया. इन दोनों का अपने आशियाने का सपना पूरा हो गया.

आवेदकों के बीच ई-लॉटरी उप प्रशासक रविंद्र कुमार की अध्यक्षता में पूरा किया गया. लॉटरी की प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से की गई, जिसकी वीडियो फुटेज लाभुकों को लाइव दिखाई गई. ई-लॉटरी प्रक्रिया में सर्वप्रथम उपस्थित लाभुकों के नाम और फ्लैट संख्या को रैंडम किया गया. फिर दोनो सूची को जोड़ कर फाइनल आवंटन सूची तैयार की गई. मौके पर सहायक प्रशासक शीतल कुमारी, नगर प्रबंधक संदीप कुमार और PMAY शाखा के कर्मी मौजूद थे.

ये भी पढ़ें: धीरज साहू को ED का समन, हेमंत सोरेन के दिल्ली आवास से जब्त BMW कार मामले से जुड़ा है कनेक्शन

A budding journalist presently employed with JOHAR LIVE as Content Writer. Strong inclination towards hardcore news from Regional, Political to National.