गांजा और अफीम की खरीद-बिक्री करने वाले दो गिरफ्तार, 44 लाख 22 हजार रुपए के मादक पदार्थ जब्त  

लातेहार: पुलिस अधीक्षक लातेहार को 23 मार्च को मिली गुप्त सूचना मिली थी कि बालूमाथ थाना अन्तर्गत ग्राम रोमरसोत में अवैध रूप से मादक द्रव्य अफीम, डोडा एवं गांजा इत्यादि का भण्डारण किया जा रहा है एवं शीघ्र ही इसकी खरीद बिक्री की जानी है. एसपी के निर्देश पर सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बालुमाथ के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया. छापेमारी दल द्वारा इंन्द्रदेव गंझू एवं ज्योतिष गंझू को गिरफ्तार किया है. छापेमारी के क्रम में उनके घर से 46.5 किलो डोडा जिसका मूल्य NCB द्वारा अनुमोदित दर के आधार पर मूल्य 6,97,000 रुपए, 32 किलो गांजा जिसका मूल्य 16,25,000 रुपए और 4.200 किलो अफीम जिसका मूल्य 21,00,000 रुपए के बराबर को जब्त किया गया है. इस प्रकार कुल 44 लाख 22 हजार मूल्य का मादक द्रव्य जब्त किया गया है. इंन्द्रदेव गंझू एवं ज्योतिष गंझू के खिलाफ NDPS ऐक्ट के तहत अग्रत्तर अनुसंधान किया जा रहा है.

बता दें कि पूर्व में भी लातेहार पुलिस द्वारा मादक द्रव्यों के उत्पादन, भण्डारण, परिवहन एवं खरीद बिकी पर रोक लगाने हेतु लगातार काम किए गए हैं. इस क्रम में इस वर्ष 2023-24 में लातेहार जिला में करीब 118 एकड़ अफीम की खेती का विनिष्टीकरण किया गया है, साथ ही आदर्श आचार संहिता की घोषणा किए जाने के उपरान्त से अब तक लातेहार पुलिस द्वारा 17.120 किलो अफीम जिसका मूल्य 85.6 लाख रूपये, 42.405 किलो गांजा जिसका मूल्य 21 लाख 20 हजार 250 रूपये, 1690.5 किलो डोडा जिसका मूल्य 2 करोड़ 53 लाख 57 हजार 500 रूपये, कुल मिलाकर लगभग 3 करोड़ 60 लाख 37 हजार 750 रूपये का मादक द्रव्य जब्त किया गया है. साथ ही आदर्श आचार संहिता की घोषणा किए जाने के उपरांत लातेहार पुलिस द्वारा 04 देशी पिस्टल एवं 11 जिन्दा कारतूस भी बरामद किया गया है. उल्लेखनीय है कल 23 मार्च को मनिका थाना क्षेत्र में चेकनाका पर एक कार को 02 लाख 99 हजार 500 रूपये नकद के साथ इन्टरसेप्ट किया गया है.

ये भी पढ़ें: जेडीयू ने जारी की लोकसभा उम्मीदवारों की लिस्ट, मुंगेर से ललन सिंह लड़ेंगे चुनाव