तंबाकू में लगभग 28 तरह के कैंसर पैदा करने वाले तत्व होते है: डॉ रमण

Joharlive Team

  • राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन

कोडरमा। सदर अस्पताल सभागार, कोडरमा में राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय प्रशिक्षण जिले के ए.एन.एम. और जी.एन.एम. को तंबाकू से बने उत्पादों के सेवन से होने वाले स्वास्थ्य संबंधी रोगों से प्रशिक्षण के माध्यम से अवगत करवाया गया। कार्यक्रम की शुरूआत करते हुए जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी सह जिला नोडल पदाधिकारी राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के डॉ रमण कुमार ने बताया कि तम्बाकू में मादकता या उतेजना प्रदान करने वाला सबसे हानिकारक तत्व निकोटीन मौजूद होता है। इसकी मात्रा शरीर में बढ़ जाने से स्वास्थ्य संबंधी रोगों से ग्रसित होने की संभावना सबसे ज्यादा होती है। तंबाकू में लगभग 28 तरह के कैंसर पैदा करने वाले तत्व होते हैं, जिनसे कैंसर हो सकता है, इनमें निकोटीन तथा कार्बन मोनोआॅक्साइड गैस प्रमुख हैं। धुम्रपान के धुएं से निकलने वाली कार्बन मोनोआॅक्साइड गैस जहरीली होने के साथ ही शरीर में आॅक्सीजन की मात्रा को कम कर देती है, जिससे शरीर के कई महत्वपूर्ण अंग जैसे कि दिमाग, हृदय, फेफड़े ठीक तरह से कार्य नहीं कर पाते। निकोटीन रक्तचाप को बढ़ाता है, जिससे दिल का दौरा पड़ने की संभावना बढ़ जाती हैं। इन दोनों के अलावा तम्बाकू में कैंसर उत्पन्न करने वाले अनेक तत्व जैसे टार, मार्श गैस, अमोनिया, कोलोडान, पापरीडिन, फॉस्फोरल प्रोटिक अम्ल, परफैरोल, ऐजालिन सायनोजोन, कोर्बोलिक ऐसिड, बेनजीन पाया जाता है जो शरीर को नुकसान पहुंचाता है।

प्रशिक्षण कार्यक्रम की मुख्य प्रशिक्षक डेंटल सर्जन डॉ. नीतू सिन्हा ने विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि तंबाकू का सेवन करने वालों में साधारणत: 8 जानलेवा बीमारियां पायी जाती है। फेफड़ों के कैंसर का मुख्य कारण तंबाकू को ही माना जाता है, जिसमें इरेक्टाइल डिस्फंक्शन, लिवर कैंसर, मुंह का कैंसर, डायबिटीज, हृदय रोग, कोलन कैंसर, ब्रेस्ट कैंसर आदि। वहीं जिला परामर्शी दिपेश कुमार नें तंबाकू नियंत्रण कानून के प्रावधानों के बारे विस्तृत जानकारी दी और जिले में तंबाकू नियंत्रण के लिये चलाये जा रहे गतिविधियों के बारे भी बताया। मौके पर उपाधीक्षक सदर अस्पताल डॉ. रंजन कुमार, जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ. मनोज कुमार, डॉ. आशीष कुमार, डॉ. शरद कुमार, डीपीएम महेश कुमार, डैम राकेश पांडेय, डीडीएम पवन कुमार, विनित अग्निहोत्री, तब्बसुम नाज, सिद्धान्त ओहदार, गणेश कुमार दास, हिमांशु कुमार, शम्भु कुमार, थेओदोर सुरीन, मुकेश राणा, अजीत कुमार, एएनएम रीता कुमारी, सरिता कुमारी, बेबी कुमारी, जीएनएम मेरी तमन्ना कुजूर, प्रदीप कुमार, अरूण कुमार सिंह, मोदी आदि स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।