गढ़वा में एसीबी ने पंचायत सचिव को 4 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार

Joharlive Team

गढ़वा: एसीबी पलामू की टीम करप्शन के खिलाफ अब गढ़वा जिले के बीहड़ों में भी कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में भंडरिया थाना क्षेत्र के जनेवा पंचायत के पंचायत सेवक सुनील कुमार को चार हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार पंचायत क्षेत्र के सरईडीह गांव निवासी मानमती देवी को सरयू एक्शन प्लान के तहत आवास योजना का लाभ मिला था। जिसकी प्रथम किस्त की अग्रिम राशि 24 हजार रुपये बैंक खाता भंडरिया से भुगतान हो चुका था। लाभुक आवास पूर्ण करने के पश्चात पंचायत सचिव सुनील से दूसरी किस्त की राशि भुगतान करने के लिए बार-बार आग्रह कर रही थी। दूसरी किश्त की राशि भुगतान करने के बदले में पंचायत सेवक लाभुक से पांच हजार रुपये घुस मांग रहा था। बात चार हजार में फाइनल हुई थी। जिसकी शिकायत महिला ने एसीबी से की थी।
इसी शिकायत के आधार पर एसीबी की टीम ने योजना बनाकर पंचायत सेवक को घूस लेते रंगे हाथ पकड़ लिया और उसे अपने साथ पलामू ले गयी। गिरफ्तार पंचायत सेवक गढ़वा जिले के कांडी थाना क्षेत्र के धोड़दाग गांव का रहने वाला है।