Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ के बीजापुर में आज यानी मंगलवार को नक्सल विरोधी अभियान के दौरान एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) विस्फोट से 3 जवान घायल हो गए है. यह घटना उस समय हुईं जब, बीजापुर और दंतेवाड़ा जिलों की सीमा पर स्थित जंगल में सुरक्षा बल नक्सल विरोधी अभियान पर निकले थे. इस अभियान में जिला रिजर्व गार्ड और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवान शामिल थे.
मामले में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना दो जवान अनजाने में IED के संपर्क में आ गए थे, जिससे विस्फोट हो गया और वे घायल हो गए. तीसरा जवान नक्सलियों की ओर से लगाए गए स्पाइक ट्रैप पर पैर रखने के कारण घायल हो गया. घायल जवानों को रायपुर के श्री नारायण को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी
सुरक्षाबलों की ओर से नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान जारी है. हालांकि नक्लियों की ओर से भी जवानों को निशाना बनाने की कोशिश की जा रही है. इसी कड़ी में रविवार (2 फरवरी) को जिला रिजर्व गार्ड (DRG) और सीमा सुरक्षा बल (BSF) के संयुक्त अभियान के तहत छत्तीसगढ़ के कांकेर में हथियारबंद माओवादियों के साथ मुठभेड़ हुई थी. दोनों ओर से कई राउंड फायरिंग की गई थी.
वहीं, पुलिस ने मंगलवार को बताया छत्तीसगढ़ के बीजापुर में संदिग्ध माओवादियों ने दो ग्रामीणों की गला रेतकर हत्या कर दी है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक तर्रेम थाना क्षेत्र के अंतर्गत बुड़गीचेरू गांव में संदिग्ध माओवादियों ने दो ग्रामीणों की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी है. घटना को अंजाम देने के बाद माओवादी मौके से फरार हो गए. इससे पहले 26 जनवरी को भी पुर के भैरमगढ़ इलाके में एक व्यक्ति की हत्या कर दी थी. 16 जनवरी को भी नक्सलियों ने मिरतुर इलाके में पुलिस मुखबिर होने के संदेह में एक व्यक्ति की हत्या कर दी थी.
IED ब्लास्ट में 9 जवान हुए थे शहीद
वहीं जनवरी महीने के पहले सप्ताह में छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों ने बड़ा हमला किया था. नक्सलियों के IED ब्लास्ट की चपेट में आकर 9 जवान शहीद हो गए थे. बीजपुर के कुटरू थाना क्षेत्र के अम्बेली गांव के पास नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर सुरक्षाबलों के वाहन को उड़ा दिया थी. इस घटना में दंतेवाड़ा जिला रिजर्व गार्ड के आठ जवान शहीद हो गए थे. हमले में वाहन चालक की भी मौत हो गई थी.
Also Read : Aaj Ka Rashifal, 04 February 2025 : जानें किस राशि का क्या है आज राशिफल
Also Read : ड्राइवर राजेंद्र राम की बेवा को मिला तीन लाख का मुआवजा
Also Read : आज कितने में मिलेगा 14.2 किलो का LPG सिलेंडर, यहां देखें रेट
Also Read : झारखंड में होने लगा गर्मी का एहसास… जानें किस दिन से बढ़ने लगेगा पारा
Also Read : जामताड़ा से पाकुड़ जा रहे थे मामा-भांजी, रास्ते में हो गया… जानें क्या
Also Read : मोस्ट वांटेड SJMM सुप्रीमो राजेश सिंह खेरवार गिरफ्तार, उगला कई राज
Also Read : मेडिकल स्टोर में बेच रहा था नशे का सामान, पुलिस ने दबोचा