ओडिशा के मलकानगिरी में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन माओवादी ढेर, दो पिस्तौल, गोला-बारूद, माओवादी वर्दी और कई आपत्तिजनक सामग्री बरामद

भुवनेश्वर : ओडिशा के मलकानगिरी जिले में मैथिली थानांतर्गत तुलसी वन क्षेत्र में मंगलवार को सुरक्षा बलों के साथ भीषण मुठभेड़ में दो महिला अग्रवादियों समेत तीन माओवादी मारे गये।

ओडिशा के पुलिस महानिदेशक अभय ने बताया कि खुफिया जानकारी के आधार पर ओडिशा पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) के माओवादी विरोधी अभियानों के लिए प्रशिक्षित जवानों और मलकानगिरी जिला स्वैच्छिक बल ने संयुक्त रूप से तुलसी वन क्षेत्र में तलाशी अभियान शुरू किया।

तलाशी अभियान के दौरान, माओवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाईं और कुछ देर तक चली गोलीबारी में दो महिला माओवादियों सहित तीन माओवादी उग्रवादी मौके पर ही मारे गए, जबकि अन्य मौके से फरार हो गए।
डीजीपी ने बताया कि घटनास्थल से दो पिस्तौल, गोला-बारूद, माओवादी वर्दी और कई अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गयी है।

सूत्रों ने बताया कि गोलीबारी में मारे गए पुरुष माओवादी की पहचान सुनाधारा के रूप में की गयी है, जो माओवादी कैडर में एक महत्वपूर्ण पद पर था और मलकानगिरी जिले के मैथिली थाना क्षेत्र के तहत कई हिंसक घटनाओं में शामिल था।
डीजीपी ने बताया कि घटना के बाद से फरार माओवादियों की तलाश में व्यापक अभियान शुरू किया गया है।