चतरा : सड़क दुर्घटना में अलग-अलग जगहों पर तीन की मौत, ग्रामीणों ने पुलिस पर किया पथराव

चतरा। झारखंड-बिहार सीमा पर स्थित हंटरगंज थाना क्षेत्र के गोसाईंडीह में अनियंत्रित हाईवा ने बाईक सवार दो युवकों को कुचल दिया है। इस घटना में दोनो की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने हाईवा को जब्त कर शव को पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया। वहीं सदर थाना क्षेत्र के टीकर इलाके में बेकाबू पिकअप के चपेट के आने से एक मजदूर की हुई मौत हो गई। जबकी चार अनेय लोग घायल हैं। घायलों को एएसआई शशिकांत ठाकुर ने तत्परता दिखाते हुए ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस वाहन से ईलाज के लिये सदर अस्पताल भेजा है।

असमाजिक तत्वों ने एएसआई की कर दी पिटाई

घटना के बाद गाड़ी लेकर भाग रहे चालक को पकड़ने का प्रयास पुलिस को महंगा पड़ा। ग्रामीणों ने गाड़ी का पीछा कर रहे एएसआई की पकड़कर पिटाई कर दी। सूचना पाकर दलबल के साथ मौके पर पहुंचे एसडीपीओ अविनाश कुमार और थाना प्रभारी मनोहर करमाली के साथ ग्रामीण भीड़ गए। आक्रोशित ग्रामीणों के साथ वार्ता के दौरान पुलिस और ग्रामीणों में झड़प शुरू हो गयी। आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव किया, बचाव में सुरक्षाबलों ने भी लाठियां बरसाई। पथराव और लाठीचार्ज में एक दर्जन से अधिक ग्रामीण और कई पुलिसकर्मी घायल हुए। पुलिस की गाड़ियों को भी ग्रामीणों ने क्षतिग्रस्त कर दिया है।