सीएम केजरीवाल की अंतरिम जमानत पर सुप्रीम कोर्ट ने नहीं दिया कोई फैसला, 20 मई तक बढ़ाई गई रिमांड

नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को अरविंद केजरीवाल की जमानत याचिका पर कोई फैसला नहीं दिया. राउज एवेन्यू कोर्ट ने उनकी रिमांड 20 मई तक बढ़ा दी है. बता दें कि सीएम अरविंद केजरीवाल की रिमांड अवधि 7 मई को खत्म हो रही थी.

बता दें कि शराब घोटाला मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल को ईडी ने पूछताछ के बाद 21 मार्च की रात में गिरफ्तार कर लिया था. इसके बाद 22 मार्च को ईडी ने उन्हें दिल्ली के रूज एवेन्यू कोर्ट की विशेष पीएमएलए अदालत में पेश किया था. यहां ईडी ने सीएम केजरीवाल से पूछताछ के लिए कोर्ट से 10 दिन की रिमांड मांगी थी, लेकिन कोर्ट ने सिर्फ छह दिन की रिमांड दी. रिमांड अवधि पूरी होने के बाद उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

एक और मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. कल ही दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने उनके खिलाफ एनआईए जांच की सिफारिश की है. इस संबंध में दिल्ली के एलजी ने गृह मंत्रालय को पत्र लिखा है. इसमें सीएम केजरीवाल पर आतंकी संगठन ‘सिख फॉर जस्टिस’ से फंड लेने का आरोप लगाया गया है.