खैनी की पुड़िया में ब्राउन शु्गर बेचते पकड़ाया छात्र, भुवनेश्वर KIIT से कर रहा पढ़ाई

चक्रधरपुर : नशे के कारोबार के खिलाफ झारखंड के हर जिलों में लगातार कार्रवाई चल रही है. इसी क्रम में चक्रधरपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने सोमवार को 27 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ एक छात्र को पकड़ा है. पकड़ा गया छात्र भुवनेश्वर केआईआईटी से पढ़ाई कर रहा है. गिरफ्तार छात्र का नाम अभि कुमार है. वह चक्रधरपुर के रामदास भट्टा का रहने वाला है. पुलिस पकड़े गए छात्र से पूरे मामले में पूछताछ कर रही है.

खैनी की पुड़िया में बेच रहा था ब्राउन शुगर

पुलिस के अनुसार पकड़ा गया अभि कुमार खैनी की पुड़िया में ब्राउन शुगर के छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर रखा हुआ था. प्लास्टिक के पैकेट में कुल 27 पुड़िया रखा हुआ था, जिसकी मार्केट किमत लगभग 5 से 6 हजार रुपये है. इधर, परिजनों ने पुलिस को बताया कि अभि कुमार को फीस जमा करने के लिए घर से 6 हजार रुपये दिया था. उसके पास से ब्राउन शुगर जैसी नशीली पदार्थ कैसे आयी, किसी को कोई जानकारी नहीं है.

इसे भी पढ़ें: सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने पेश की मिसाल, वेतन के पैसों से करायेंगे मूर्ति का निर्माण