जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा को लेकर डीईओ कार्यालय में बैठक, 1993 परीक्षार्थी होंगे शामिल

सिमडेगा/कोलेबिरा : जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा-2024 कक्षा 6 के आयोजन के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय में बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में सभी केंद्राधीक्षक, सीएलओ और जेएनवीएसटी प्रभारी मौजूद थे. इस परीक्षा की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

प्राचार्य बी पी गुप्ता ने बताया कि जिला मुख्यालय में 20 जनवरी, 2024 को आयोजित होने वाली जीनवीएसटी परीक्षा के लिए छह परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. संत मेरिज हाई स्कूल, उर्सुलाइन कॉन्वेन्ट गर्ल्स हाई स्कूल, संत मेरिज इंग्लिश मीडियम स्कूल, संत अन्ना बॉयज स्कूल, डीएवी एवं केंद्रीय विद्यालय. इस परीक्षा में सिमडेगा जिले के कुल 1993 परीक्षार्थी शामिल होंगे. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने सभी केंद्राधीक्षकों को शांतिपूर्ण, स्वच्छ एवं कदाचारमुक्त परीक्षा संपन्न कराने का निर्देश दिया. परीक्षा से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या के समाधान के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय या जनवि सहायता केंद्र, कोलेबिरा से संपर्क किया जा सकता है. परीक्षा प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि प्रवेश पत्र परीक्षार्थियों द्वारा ऑनलाइन पोर्टल के जरिए डाउनलोड किया जा सकता है. प्रवेश पत्र प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, संबंधित विद्यालय के प्रधानाचार्य तथा जनवि सहायता केंद्र के माध्यम से भी प्राप्त किया जा सकता है.

इसे भी पढ़ें: सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने पेश की मिसाल, वेतन के पैसों से करायेंगे मूर्ति का निर्माण