गुजरात: शुक्रवार सुबह गांधीनगर के रांदेसन इलाके में एक तेज रफ्तार टाटा सफारी SUV ने सड़क पर चल रहे लोगों और बाइक सवारों को कुचल दिया। इस भीषण हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जिनमें एक महिला भी शामिल है, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसा भाईजीपुरा से सिटी प्लस की ओर जाने वाली सर्विस रोड पर हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, SUV तेज गति में थी और अचानक अनियंत्रित होकर सबसे पहले पैदल चल रहे लोगों को, फिर बाइकों को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कई लोग सड़क से दूर जा गिरे। घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई और अफरा-तफरी फैल गई।
हादसे के तुरंत बाद SUV में सवार युवक गाड़ी लेकर भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन स्थानीय लोगों ने पीछा कर उसे पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को हिरासत में लिया।
जांच में पता चला है कि टाटा सफारी SUV हितेश पटेल के नाम पर पंजीकृत है। हालांकि, पुलिस का कहना है कि पकड़ा गया युवक गाड़ी चला नहीं रहा था। अब यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि हादसे के वक्त वाहन कौन चला रहा था।
प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार को हादसे की मुख्य वजह माना जा रहा है। गाड़ी का फॉरेंसिक निरीक्षण और घटनास्थल की जांच जारी है। पुलिस सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही है।