बीजेपी में शामिल हुई गायिका अनुराधा पौडवाल, सियासी पारी का हुआ आगाज

नई दिल्ली : गायिका अनुराधा पौडवाल आज  बीजेपी में शामिल हो गई. वह इससे पहले कई बार प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ भी कर चुकी हैं. लोकसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा से ठीक पहले अनुराधान पौडवाल ने बीजेपी का दामन थाम लिया है.

कौन है अनुराधा पौडवाल

अनुराधा पौडवाल हिंदी सिनेमा की चर्चित गायिका हैं. फिल्मी दुनिया के बाद अब भजन गायिकी की दुनिया में उनका डंका बज रहा है. 27 अक्टूबर, 1954 को मुंबई में जन्मीं अनुराधा ने अपने गायन करियर की शुरूआत 1973 में आई अमिताभ बच्चन और जया प्रदा की फिल्म ‘अभिमान’ से की थी. ‘आशिकी’, ‘ दिल है कि मानता नहीं’ और ‘बेटा’ फिल्म के लिए अनुराधा पौडवाल को फिल्मफेयर अवार्ड से सम्मानित किया गया.

इसे भी पढ़ें: CAA के खिलाफ असदुद्दीन ओवैसी ने सुप्रीम कोर्ट में दायर की याचिका, कानून पर रोक लगाने की मांग

इसे भी पढ़ें: जबलपुर में डबल मर्डर : पिता का सोफे पर तो 8 साल के बेटे का फ्रिज में मिला शव, बेटी लापता

इसे भी पढ़ें:लोकसभा चुनाव का शंखनाद आज, आदर्श आचार संहिता लागू होते ही ये काम हो जाएंगे बंद

इसे भी पढ़ें:पटना से आरा तक बालू मामले में ईडी की छापेमारी, झारखंड से भी जुड़ा है तार

इसे भी पढ़ें:मोदी के गढ़ में दीदी, यूपी के सियासी मैदान में टीएमसी ने ली एंट्री