अमेरिका : इलिनोइस प्रांत के शिकागो के पास स्थित जोइलेट में दो जगहों पर सात लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. माना जा रहा है की मरने वाले एक ही परिवार के सदस्य हैं. सोमवार को पुलिस ने बताया कि दो घरों के अंदर सात लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. पुलिस टीम मौके पर पहुंचीं और घटना के बारे में जानकारी ली. अमेरिकी पुलिस का कहना है कि हमलावर की तलाश कर रहे हैं. ये मरने वालों के परिवार को पहले से जानता था.
एक ही परिवार के हो सकते हैं मरने वाले
पुलिस ने बताया कि हमें गोलीबारी के संभावित मकसद के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिली है, लेकिन ऐसी संभावना है कि पीड़ित एक ही परिवार के सदस्य थे.
हमलावर की तलाश में जुटी टीमें
जोइलेट पुलिस प्रमुख विलियम इवांस ने बताया कि स्थानीय शेरिफ के प्रतिनिधि और एफबीआई की टीमों की भी मदद ली गई है. जल्द तलाशी अभियान पूरा होगा. जोयलेट पुलिस विभाग ने संदिग्ध की पहचान 23 वर्षीय रोमियो नेंस के रूप में की. अधिकारियों का कहना है कि हमलवार शस्त्र लिए है, इसलिए उसके इरादे खतरनाक माने जा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें: ED का सीएम हेमंत सोरेन को 9वां समन, 27 से 31 जनवरी के बीच पेश होने का निर्देश

