Patna : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले सियासी हलचल तेज हो गई है। इसी बीच राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने अनुशासनहीनता के खिलाफ बड़ा कदम उठाते हुए 27 नेताओं को पार्टी से निष्कासित कर दिया है।
राजद की ओर से 27 अक्टूबर को जारी पत्र के अनुसार, इन नेताओं पर पार्टी के अधिकृत उम्मीदवारों के खिलाफ प्रचार करने का आरोप है। निष्कासित नेताओं में कई पूर्व विधायक और वरिष्ठ पदाधिकारी भी शामिल हैं।
पार्टी ने कहा है कि यह कार्रवाई संगठन में अनुशासन और एकता बनाए रखने के लिए की गई है।

बिहार में जैसे-जैसे चुनाव की तारीख करीब आ रही है, वैसे-वैसे राजनीतिक माहौल गरमाता जा रहा है। बीजेपी और जेडीयू के बाद अब राजद में भी बागी नेताओं पर कार्रवाई शुरू हो गई है।


Also Read : शेयर बाजार में हलचल, शुरुआती बढ़त के बाद गिरावट
Also Read : झारखंड में बदला मौसम का मिजाज, 31 अक्टूबर तक बारिश के आसार
Also Read : गिरिडीह में छठ महापर्व का समापन, उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देकर व्रतियों ने मांगी सुख-समृद्धि की कामना
Also Read : गुमला के विद्यार्थी 2026 बोर्ड परीक्षा में रचेंगे सफलता की नई कहानी : डीसी प्रेरणा
Also Read : पांच बच्चों को HIV संक्रमित खून चढ़ाने के मामले पर सख्त हुए सीएम हेमंत, बोले- लचर व्यवस्था बर्दाश्त नहीं

