ईवीएम हटाओ-देश बचाओ, 2 मार्च को विरोध मार्च निकालेगा आदिवासी समुदाय

रांची: करमटोली स्थित धुमकुड़िया भवन में आदिवासी समुदाय की ओर से इस प्रेस वार्ता का आयोजन किया. जिसमें ईवीएम हटाओ देश बचाओ के बैनर तले 2 मार्च को रांची में कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया. साथ ही कहा गया कि EVM से चुनाव कराने का आदिवासी समुदाय विरोध करता है. 2 मार्च को जयपाल सिंह मुंडा स्टेडियम से अल्बर्ट एक्का चौक तक विरोध मार्च निकाला जाएगा. वहीं EVM के डेमो को जलाया जायेगा.

मूडहर पहाड़ को अतिक्रमण मुक्त कराने को लेकर मंथन

रांची के पिठोरिया सुतियांबे स्थित मूडहर पहाड़ को अतिक्रमण मुक्त कराने और मुंडाओं के पूर्वज मदरा मुंडा के पहचान को खत्म करने की साजिश को लेकर आंदोलन किया जाएगा. सुतियांबे मूडहर पहाड़ बचाओ अभियान समिति रांची ने धुमकुड़िया भवन में एक बैठक की. जिसमें विभिन्न विषयों पर मंथन किया गया. मंथन के बाद सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी 17 मार्च को मूडहर पहाड़ में सभी जुटेंगे. नेताओं ने कहा कि आदिवासी सभ्यता, संस्कृति और परंपरा की रक्षा हेतु हम सभी आदिवासी समुदाय के लोग एक साथ मिलकर काम करेंगे. आदिवासी समुदाय से अपील करते हुए कहा कि भारी संख्या में शामिल होकर अपनी एकजुटता प्रदर्शित करें.

ये भी पढ़ें: प्रशासन से समझौते के बाद परिवार ने किया अंतिम संस्कार, हाजत में हुई थी मौत