किसानों और सरकार के बीच आज होगी चौथे राउंड की बातचीत

नई दिल्ली किसान एक बार फिर अपनी मांगों को लेकर आंदोलनरत हैं. दिल्ली कूच के लिए निकले किसानों को पंजाब-हरियाणा बॉर्डर पर ही रोक दिया गया है, जहां किसानों ने डेरा डाला हुआ है. किसानों और सरकार के बीच तीन दौर की बैठक हो चुकी है. हालांकि, इन बैठकों में सहमति नहीं बन सकी है. इसके बाद अब रविवार को एक बार फिर किसानों और केंद्रीय मंत्रियों के बीच चौथे दौर की वार्ता होगी. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार की बैठक में कोई समाधान निकल सकता है.