भाजपा के संथाल क्षेत्र के सह प्रभारी रमेश हांसदा ने कहा, संथाल की जमीन खिसकता देख बौखला गए हैं हेमंत

Joharlive Team

रांची। भाजपा के संथाल क्षेत्र के सह प्रभारी रमेश हांसदा ने झामुमो नेता हेमंत सोरेन के उस बयान को हास्यास्पद बताया है, जिसमें हेमंत ने कहा है कि झामुमो को बहुमत मिल रहा है। उन्होंने शुक्रवार को कहा कि लगता है हेमंत अब दिन में भी सपने देख रहे हैं। जब बहुमत मिल ही रहा है तो वोट क्यों मांगते फिर रहे हैं। पहले तीन चरणों के चुनाव में झामुमो कहीं भी टक्कर में नहीं है। मतदाताओं का साफ रुझान भाजपा के पक्ष में दिखा। अब हेमंत अपनी प्रतिष्ठा बचाने के लिए संथाल की तरफ देख रहे हैं।उन्होंने कहा कि इस चुनाव में उन्हें पता चल जाएगा कि संथाल में भी झामुमो की जमीन खिसक चुकी है। संथाल की जनता को भी अब पता चल गया है कि हेमंत सोरेन और उनके परिवार ने कैसे संथाल के अलावा संथाल से बाहर करोड़ों की जमीन फर्जी तरीके से खरीदी। रमेश हांसदा ने कहा की सोरेन परिवार ने राज्य के विभिन्न जिलों में 33 डीड के जरिए आदिवासियों की जमीन हड़पी है। हांसदा ने कहा कि हरमू में राजू उरांव की जमीन फर्जी तरीके से ली गयी। उस जमीन पर सोहराई व्यवसायिक भवन बनाया गया है। उन्होंने कहा कि सारा सौदा 1989 से लेकर 2014 के बीच किया गया। हांसदा ने कहा कि संथाल क्षेत्र की तस्वीर अगर बदली है तो वह बीते पांच सालों में भाजपा के कार्यकाल में हुआ है।