जेल से निकलते ही बाबूलाल मरांडी से मिले राजा पीटर, कयासों का बाजार गर्म

रांची : झारखंड के पूर्व मंत्री गोपाल सिंह पातर उर्फ राजा पीटर 15 दिसंबर को जेल से बाहर आ गये. जेल से बाहर निकलते ही राजा पीटर शनिवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी से मिलने उनके आवास पर पहुंचे. दोनों नेताओं की इस मुलाकात को राजनीतिक हलकों में कई मायने निकाले जा रहे हैं. चर्चा ये हो रही है कि राजा पीटर भाजपा में शामिल हो सकते हैं. फिलहाल जो तस्वीर वायरल हो रही हैं, जिसको लेकर यह कयास लगाये जा रहे हैं.

 

तमाड़ उपचुनाव में तत्कालीन सीएम सह झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन को हराया था

राजा पीटर, जिन्होंने पूर्व मंत्री रमेश सिंह मुंडा की हत्या के बाद तमाड़ सीट पर हुए उपचुनाव में झारखंड के तत्कालीन सीएम और झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन को हराकर चर्चा में आये थे. इस हार की वजह से वर्ष 2009 में शिबू सोरेन की अगुवाई वाली सरकार गिर गई थी.

 

बता दें कि रमेश सिंह हत्याकांड के बाद राजा पीटर को जेल हो गया था. वे पूर्व मंत्री रमेश सिंह मुंडा हत्याकांड में मुख्य साजिशकर्ता थे. उन पर मामला था पूर्व मंत्री रमेश सिंह की हत्या को लेकर पांच करोड़ रु सुपारी देने का. उन्हें 10 अक्टूबर 2017 को गिरफ्तार किया गया था, तभी से वह जेल में बंद थे.