झारखंड में धान की खरीद शुरू, 15 फरवरी तक खरीद की जाएगी : डॉ उरांव

Joharlive Team

रांची। झारखंड के खाद्य आपूर्ति एवं वित्त मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव ने बुधवार को कहा कि राज्य में धान की खरीद शुरू हो गयी है जो 15 फरवरी तक जारी रहेगी।

डॉ. उरांव ने यहां बताया कि धान खरीद में लगे पदाधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है कि पूरी तरह से सूखने पर ही धान की खरीद हो और गीले धान को भी सूखने के बाद ही खरीदने की प्रक्रिया पूरी जाए। राज्य सरकार ने आगामी 15 फरवरी तक धान खरीदने का निर्णय लिया है, इसलिए उन किसानों को भी चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है, जिनका धान अभी खेत-खलिहानों में पूरी तरह से सूख नहीं पाया है।

वित्त मंत्री ने कहा कि राज्य में धान की खरीद प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और सरकार किसानों को उनके उपज का समुचित मूल्य दिलाने के लिए प्रयासरत हैं। वित्त वर्ष 2020-21 के लिए धान खरीद 1868 रुपये प्रति क्विंटल (सामान्य धान का समर्थन मूल्य) निर्धारित किया गया है। जबकि राज्य सरकार द्वारा 182 रुपये प्रति क्विंटल बोनस भी दिया जाएगा, इस प्रकार 2050 रुपये प्रति प्रति क्विंटल की दर से धान की खरीद की जाएगी।

डॉ. उरांव ने बताया कि इस वर्ष अच्छी बारिश के कारण धान की अच्छी खेती हुई है और यह उम्मीद की जा रही है कि पिछले वर्ष की तुलना में धान की अधिक खरीद हो सकेगी। उन्होंने कहा कि इस बार धान खरीद के एवज में किसानों को धान की बिक्री के तीन दिन के अंदर ही 50 प्रतिशत राशि का भुगतान सुनिश्चित कर दिया जाएगा, शेष राशि भी जल्द ही किसानों के बैंक खाते में हस्तांतरित कर दिया जाएगा।