Johar Live Desk : प्रसिद्ध सिंगर और अभिनेता प्रशांत तमांग का 43 साल की उम्र में निधन हो गया है। उनके निधन की पुष्टि फिल्ममेकर राजेश घाटानी ने की है। प्रशांत तमांग ‘इंडियन आइडल सीजन-3’ के विजेता रहे थे और उन्होंने हिंदी व नेपाली संगीत जगत में अपनी अलग पहचान बनाई थी।
दार्जिलिंग के सिंगर महेश सेवा ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए प्रशांत तमांग को श्रद्धांजलि दी। महेश सेवा के अनुसार, प्रशांत को कार्डियक अरेस्ट आया था। उस समय वे दिल्ली में रह रहे थे। महेश सेवा ने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, “प्यारे भाई प्रशांत के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।”
View this post on Instagram
प्रशांत तमांग का सफर पुलिस विभाग से संगीत की दुनिया तक का रहा। वे ‘इंडियन आइडल’ में आने से पहले कोलकाता पुलिस में कार्यरत थे और पुलिस ऑर्केस्ट्रा का हिस्सा थे। अपने वरिष्ठ अधिकारियों की सलाह पर उन्होंने इंडियन आइडल में हिस्सा लिया और प्रतियोगिता जीतकर देशभर में लोकप्रिय हो गए। इंडियन आइडल जीतने के बाद प्रशांत ने सोनी बीएमजी के साथ अपना पहला म्यूजिक एल्बम जारी किया, जिसमें हिंदी और नेपाली गाने शामिल थे। बाद में उन्होंने नेपाली फिल्मों में गायक और अभिनेता के रूप में भी काम किया।
प्रशांत तमांग ओटीटी की दुनिया में भी नजर आए थे। वे जयदीप अहलावत स्टारर वेब सीरीज ‘पाताल लोक 2’ में विलेन डेनियल लेचो के किरदार में दिखाई दिए थे। उनके इस किरदार को दर्शकों ने खूब सराहा था। प्रशांत तमांग के अचानक निधन से संगीत और फिल्म जगत में शोक की लहर है। उनके चाहने वाले और प्रशंसक सोशल मीडिया के जरिए उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
Also Read : ‘द राजा साब’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 2: दमदार ओपनिंग के बाद प्रभास की फिल्म को लगा झटका
Also Read : दिशोम गुरु शिबू सोरेन की 82वीं जयंती पर जीवंत हुई संघर्ष गाथा
Also Read : लापता अंश और अंशिका के लिए धुर्वा इलाका बंद, ग्रामीण सड़कों पर उतरे
Also Read : दिशोम गुरु शिबू सोरेन की 82वीं जयंती पर सीएम बेटे हेमंत का भावुक पोस्ट… देखें


