Panta : बिहार में जातीय जनगणना को लेकर सियासी बयानबाजी तेज हो गई है. पटना स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर हुई बैठक के दौरान भाजपा नेताओं ने विपक्ष पर तीखे हमले किए है. बैठक में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव और कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि, “लालू यादव अब जातीय जनगणना की बात कर रहे हैं, जबकि जिंदगी भर सोनिया गांधी के सामने कान पकड़कर उठक-बैठक करते रहे है.” वहीं आरोप लगाया कि लालू यादव ने कभी मंडल आयोग को कांग्रेस के साथ मिलकर ठंडे बस्ते में डाल दिया था. इसके आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्षों से लंबित सामाजिक न्याय की मांग को पूरा किया है. उन्होंने ओबीसी को सरकारी संरक्षण दिया, एससी के अधिकारों को अदालत में और मजबूत किया और आर्थिक रूप से कमजोर सवर्णों को आरक्षण देकर न्याय सुनिश्चित किया.कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि पार्टी ने हमेशा सामाजिक न्याय का विरोध किया है — चाहे वह नेहरू हों, इंदिरा गांधी या राजीव गांधी हो. साथ ही राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि “अपने मुंह मियां मिट्ठू बने हुए हैं”.
उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने भी पीएम मोदी के जातीय जनगणना कराने के फैसले का स्वागत किया. फैसला आने वाली पीढ़ियों के उत्थान के लिए लिया गया है। उन्होंने कहा कि इस निर्णय से विकास की रफ्तार बढ़ेगी और परिवारवाद की राजनीति करने वालों की जमीन खिसक जाएगी. उन्होंने तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि वह सिर्फ “भौकाल” बनाते हैं, जबकि असल में कुछ करते नहीं हैं.
बैठक के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि भारत सरकार ने पहले ही तय कर लिया था कि जनसंख्या के साथ जातिगत गणना भी कराई जाएगी। उन्होंने दावा किया कि इस फैसले से सभी जातियों को उनका हक मिलेगा। उन्होंने यह भी कहा कि “इस बार विपक्ष ने पीएम मोदी के फैसले पर पटाखे फोड़े और मिठाई बांटी। मैं विपक्ष को धन्यवाद देता हूं। देश को इसी माहौल की जरूरत है।”
Also Read : नीट पेपर लीक के मास्टरमाइंड से अब CBI करेगी पूछताछ
Also Read : हैवानों ने डांसर को बनाया हवस का शिकार, शादी समारोह में आई थी डांस करने