Johar Live Desk : फ्रांस के प्रधानमंत्री सेबेस्टियन लेकोर्नू ने नई कैबिनेट की घोषणा के कुछ ही घंटों बाद अपना इस्तीफा राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों को सौंप दिया, जिसे राष्ट्रपति ने स्वीकार कर लिया है।
लेकॉर्नू को एक महीने पहले ही प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया था। उन्होंने रविवार रात एक नई सरकार की घोषणा की थी, जिसमें ज़्यादातर पुराने चेहरों को ही जगह मिली। इस फैसले की राजनीतिक हलकों में तीखी आलोचना हुई।
लेकॉर्नू के सामने सबसे बड़ी चुनौती देश के लिए मितव्ययी बजट को पास कराना था, जबकि संसद में सरकार अल्पमत में है। इससे पहले उनके दो पूर्ववर्ती भी इसी मुद्दे पर अपने पद गंवा चुके हैं।

फ्रांस इस समय भारी कर्ज़ के दबाव में है और देश का ऋण-जीडीपी अनुपात यूरोपीय संघ के नियमों से लगभग दोगुना हो चुका है।
पिछले साल मैक्रों ने संसद में बहुमत हासिल करने के लिए समय से पहले चुनाव कराए थे, लेकिन इसका उलटा असर हुआ और उनकी पार्टी बहुमत से बाहर हो गई।
लेकॉर्नू ने पिछले हफ्ते वादा किया था कि इस बार बजट पर संसद में वोटिंग कराई जाएगी, लेकिन अब उनके इस्तीफे के बाद एक बार फिर फ्रांस की राजनीति अस्थिरता की ओर बढ़ गई है।
Also Read : जमशेदपुर के ओलीडीह में नशा तस्करी का बड़ा पर्दाफाश, दो तस्कर गिरफ्तार…