Jamshedpur : जमशेदपुर के सोनारी एयरपोर्ट पर मंगलवार को बड़ा हादसा होते-होते टल गया। भुवनेश्वर से आ रहा इंडिया वन एयर का 19 सीट वाला विमान लैंडिंग के दौरान रनवे से फिसल गया और घास के क्षेत्र में जाकर रुका। इस विमान में दो पायलट समेत कुल नौ यात्री सवार थे।
मिली जानकारी के अनुसार लैंडिंग के समय अचानक झटका लगने से यात्रियों में अफरातफरी मच गई। कई यात्री डर के मारे चीखने-रोने लगे। हालांकि पायलट की सूझबूझ से सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। केवल एक यात्री को हल्की चोट आई, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
घटना की सूचना मिलने पर एयरपोर्ट पर फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। विमान को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन इस घटना ने एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था और रनवे की गुणवत्ता पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
बताया जा रहा है कि लगातार बारिश के कारण रनवे गीला था, जिससे विमान का संतुलन बिगड़ गया। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण और विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो की टीम ने जांच शुरू कर दी है।
यह पहली बार नहीं है जब सोनारी एयरपोर्ट पर लैंडिंग में समस्या आई हो। यात्रियों ने पहले भी रनवे और सुविधाओं को लेकर शिकायतें की हैं। एयरपोर्ट प्रशासन ने अभी तक इस घटना पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।
Also Read : भूकंप के झटके से हिला फरीदाबाद, तीव्रता 3.2
Also Read : शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान पर खुले
Also Read : चंदन मिश्रा ह’त्याकां’ड : शार्प शूटरों और पुलिस के बीच मुठभेड़, दो आरोपी को लगी गो’ली
Also Read : झारखंड में भारी बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी
Also Read : तेज रफ्तार बोलेरो ने कार को मारी टक्कर, छह लोग गंभीर रूप से घायल
Also Read : IAS डॉ. एस सिद्धार्थ ने दिया इस्तीफा, JDU की टिकट पर नवादा से लड़ सकते हैं चुनाव
Also Read : Aaj Ka Rashifal, 22 JULY 2025 : जानें किस राशि का क्या है आज राशिफल