Patna : बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बार फिर CM नीतीश कुमार और उनकी सरकार पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने नीतीश कुमार के 20 साल के शासनकाल को ‘अंधकार युग’ करार देते हुए बिहार के विकास में पिछड़ने का आरोप लगाया। सोशल मीडिया पर तेजस्वी ने कहा कि बिहार अब 20 साल पुरानी सरकार को और नहीं चाहता। उन्होंने नीति आयोग की रिपोर्ट का हवाला देते हुए दावा किया कि बिहार सभी विकास संकेतकों में सबसे निचले पायदान पर है। तेजस्वी ने यह बयान पटना के SKM हॉल में “पाल समाज” के महासम्मेलन को संबोधित करते हुए दिया।
पटना के SKM हॉल में “पाल समाज” के महासम्मेलन को संबोधित किया।
हमें दुख होता है जब बिहार नीति आयोग के सभी सूचकांकों में सबसे फिसड्डी निकलता है। बिहार विकास संकेतकों में सबसे नीचे है। बिहार देश में सबसे गरीब राज्य है, सबसे अधिक पलायन बिहार से है, बेरोजगारी सबसे ज्यादा बिहार में… pic.twitter.com/j1Sm0ktHSD
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) June 15, 2025
बिहार देश का सबसे गरीब राज्य
तेजस्वी ने कहा, “20 साल से नीतीश कुमार CM हैं और 11 साल से नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री, लेकिन बिहार को क्या मिला? बिहार देश का सबसे गरीब राज्य है। यहां सबसे ज्यादा पलायन और बेरोजगारी है। लोग अफसरशाही, अशिक्षा और रिश्वतखोरी से त्रस्त हैं। विधि-व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। पटना समेत सभी जिलों में हत्या, लूट और बलात्कार की घटनाएं आम लोगों को दहशत में जीने को मजबूर कर रही हैं।”
20 साल में बिहार को मिला भ्रष्टाचार और कुशासन
नेता प्रतिपक्ष ने नीतीश सरकार के 20 साल के कार्यकाल पर सवाल उठाते हुए कहा कि इस दौरान बिहार को भ्रष्टाचार, अपराध, पलायन, बेरोजगारी, महंगाई, स्वास्थ्य संकट और शिक्षा व्यवस्था का पतन मिला। उन्होंने शराबबंदी, पेपर लीक, युवाओं पर लाठीचार्ज, किसानों की उपेक्षा, आरक्षण चोरी और रोजगार घोटाले जैसे मुद्दों को गिनाया। तेजस्वी ने दावा किया कि बिहार की जनता अब कुशासन से तंग आ चुकी है और बदलाव चाहती है।
आगामी चुनाव में खत्म होगा अंधकार युग
तेजस्वी यादव ने दावा किया कि आगामी विधानसभा चुनाव में NDA का 20 साल का शासनकाल समाप्त हो जाएगा। उन्होंने कहा, “बिहार की जनता ने ठान लिया है कि इस साल नीतीश सरकार का अंधकार युग खत्म होगा। अब गाड़ी बदलने की बारी है।” उन्होंने बिहार को विकास के पथ पर लाने के लिए नई सरकार बनाने की बात कही।
Also Read : पंचायत सेवक मौ’त मामले में जांच के आदेश, DC ने बनाई जांच कमेटी