Patna : पटना के ए.एन. कॉलेज में विधानसभा चुनाव के लिए स्ट्रॉन्ग रूम बनाया गया है। मतदान खत्म होने के बाद विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों से EVM और VVPAT मशीनें यहां लाई जाएंगी। इसे देखते हुए बुधवार शाम 5:30 बजे से ट्रैफिक रूट में बदलाव किया गया है, जो यातायात सामान्य होने तक लागू रहेगा।
पुलिस ने बताया कि इस दौरान केवल एंबुलेंस, अग्निशमन वाहन और अन्य आपातकालीन सेवाओं को छूट दी जाएगी। बाकी सभी सामान्य वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग निर्धारित किए गए हैं।
मुख्य बदलाव इस प्रकार हैं
- बोरिंग रोड में मोहिनी मोड़ से सहदेव महतो मार्ग होते हुए ए.एन. कॉलेज से पानी टंकी मोड़ तक सभी सामान्य वाहनों का परिचालन प्रतिबंधित रहेगा।
- बोरिंग रोड चौराहा से तपस्या मोड़ और ए.एन. कॉलेज की दिशा में वाहनों का परिचालन नहीं होगा।
- सामान्य वाहन बेली रोड-बोरिंग कैनाल रोड-राजापुर पुल के रास्ते से जा सकते हैं।
- कुर्जी मोड़ से आने वाले वाहनों को पाटलीपुत्रा गोलंबर तक जाने की अनुमति होगी, आगे वैकल्पिक मार्ग का उपयोग करना होगा।
EVM/VVPAT लाने के लिए निर्धारित मार्ग
विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों जैसे मोकामा, बाढ़, बख्तियारपुर, फतुहा, मसौढ़ी, पटना साहिब, कुम्हरार, बांकीपुर, दीघा, दानापुर, मनेर, पालीगंज, बिक्रम और फुलवारी से आने वाले वाहनों के लिए विशेष मार्ग तय किए गए हैं। ये सभी वाहन ए.एन. कॉलेज के मुख्य गेट तक उन्हीं मार्गों से पहुंचेंगे।

पार्किंग व्यवस्था
EVM/VVPAT मशीनें उतारने के बाद वाहन पानी टंकी मोड़ से अटल पथ या पाटलीपुत्रा गोलंबर की ओर निकल जाएंगे। वाहनों की पार्किंग पानी टंकी मोड़ के पास अटल पथ की सर्विस लेन या पाटलीपुत्रा सहयोग अस्पताल के सामने खाली मैदान में कराई जाएगी।
पटना ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे बताए गए मार्गों का पालन करें और अनावश्यक रूप से प्रभावित इलाकों में न जाएं, ताकि यातायात और सुरक्षा व्यवस्था बनी रहे।

