प्रभात तारा मैदान में न्याय उलगुलान रैली आज, इंडिया गठबंधन के नेताओं का होगा जुटान, सुरक्षा चाक चौबंद

रांची : इंडिया गठबंधन की ओर से आज सुबह 11 बजे रांची के प्रभात तारा मैदान में उलगुलान रैली का आयोजन होने जा रहा है. इस रैली के मद्देनजर सारी तैयारियों पूरी कर ली गई है. गठबंधन में शामिल नेताओं ने महारैली में पांच लाख लोगों को शामिल होने का दावा किया है. पहले चरण के चुनाव के बाद यह झारखंड के लिए चुनावी शंखनाद होगा.

बता दें कि न्याय उलगुलान महारैली की तैयारियों का जायजा लेने मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन खुद शनिवार को प्रभात तारा मैदान पहुंचे. इस बीच मुख्यमंत्री मीडिया से भी रूबरू हुए. उन्होंने कहा कि हम लोग केंद्र सरकार के नीतियों का पोल खोलने का काम करेंगे. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी को लेकर जनता में काफी आक्रोश है. उन्होंने कहा कि जनता लोकसभा चुनाव में इसका जवाब देगी.

झामुमो की ओर से आयोजित इस उलगुलान महारैली में इंडिया ब्लॉक के कई दिग्गज नेता भी शामिल होंगे. मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, सोनिया गांधी, लालू यादव, तेजस्वी यादव, फारूख अब्दुल्ला, अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल, कल्पना सोरेन, उद्धव ठाकरे की प्रतिनिधि सुनीता चतुर्वेदी एक मंच से उलगुलान महारैली को संबोधित करेंगे. वहीं मोदी सरकार के खामियों को उजागर करने का काम किया जाएगा. इसके लिए जेएमएम, कांग्रेस, आरजेडी, सीपीआई माले के अलावा अन्य दलों के नेता एकजुट हैं.

रैली में 2000 जवान रहेंगे तैनात 

रैली के लिए प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं. पूरी जांच के बाद ही प्रभात तारा मैदान में प्रवेश दिया जायेगा. शहर में आने-जाने वाले लोगों के साथ-साथ होटल व लॉज में ठहरने वाले लोगों पर भी विशेष नजर रखी जा रही है. रैली की सुरक्षा के लिए पुलिस मुख्यालय द्वारा दूसरे जिलों से भी पुलिस बल बुलाये गये हैं. रैली में कुल 2000 जवान तैनात रहेंगे. सुरक्षा के मद्देनजर गुमला, लोहरदगा, सिमडेगा, सरायकेला, पलामू, लातेहार, रामगढ़, बोकारो और धनबाद के 11 इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारियों को रांची में तैनात किया गया है. इसके अलावा रांची में उपलब्ध पुलिस बल को भी रैली की सुरक्षा में तैनात किया गया है. रांची के सीनियर एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि सुरक्षा को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. 21 अप्रैल की सुबह से सभी अधिकारी व जवान अपने-अपने निर्धारित स्थान पर पहुंच कर सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाल लेंगे.

ये भी पढ़ें : झामुमो में महिलाओं को नहीं मिलता है सम्मान, गुरुजी बुजुर्ग हुए तो आ गई कई खामियां : सीता सोरेन