हाईब्रिड मोड पर किया गया राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन, कई लंबित मामलों का निपटारा

बोकारो: राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली के दिशा निर्देश एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, रांची के मार्गदर्शन में प्रधान जिला न्यायधीश-सह-अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार संतोष कुमार की अध्यक्षता में आज न्याय सदन व्यवहार न्यायालय बोकारो तथा व्यवहार न्यायालय परिसर, तेनुघाट में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन हाईब्रिड मोड पर किया गया.

राष्ट्रीय लोक अदालत की शुरुआत प्रधान जिला न्यायधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार बोकारो संतोष कुमार, उपायुक्त सह उपाध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार बोकारो कुलदीप चौधरी, पुलिस अधीक्षक सह सदस्य जिला विधिक सेवा प्राधिकार बोकारो प्रियदर्शी आलोक, प्रीसाइडिंग पदाधिकारी लेबर कोर्ट अनुज कुमार, वन प्रमंडल पदाधिकारी रजनीश कुमार एवं प्रधान न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय आलोक कुमार दुबे के द्वारा दीप प्रज्वलित कर इसकी शुरुआत की गई. उक्त लोक अदालत में कुल 25 बेंच लगाए गए है, जिसमे व्यवहार न्यायालय बोकारो में 15 एवं व्यवहार न्यायालय तेनुघाट में 10 बेंच लगाए गए है.

इस राष्ट्रीय लोक अदालत में न्यायालय में लंबित सुलह योग्य अपराधिक मामले, मोटर दुर्घटना दावा मामले, पारिवारिक मामले, राजस्व से सम्बंधित मामले, बिजली बिल, पानी बिल एवं अन्य बिल से सम्बंधित मामले, भूमि अधिग्रहण सम्बंधित मामले सहित अन्य सिविल वाद इत्यादि जिन्हें अदालत के माध्यम से सुलझाया जा सकता है, को इस लोक अदालत में मामले को रखा गया है.

राष्ट्रीय लोक अदालत के दौरान जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश चतुर्थ बोकारो योगेश कुमार सिंह, सीजीएम दिव्या मिश्रा, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी लूसी सोसेन तिग्गा, डीएलएसए सचिव निभा रंजना लकड़ा, पीपी बार एसोसिएशन अध्यक्ष सहित न्यायिक पदाधिकारी एवं संबंधित विभागों के पदाधिकारी सहित विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि उपस्थित रहें.

ये भी पढ़ें: आधा दर्जन नोट गिनने वाली मशीन खराब, फिर भी खत्म नहीं हो रहे नोट : राज सिन्हा

A budding journalist presently employed with JOHAR LIVE as Content Writer. Strong inclination towards hardcore news from Regional, Political to National.