NIA की देश भर में 30 जगहों पर छापेमारी, आतंकी-गैंगस्टर नेटवर्क से जुड़ा है मामला

nia

नई दिल्ली : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने मंगलवार को पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश और चंडीगढ़ में 30 स्थानों पर तलाशी ली. जानकारी के मुताबिक, एनआईए टीम की सुबह से ही छापेमारी चल रही है. संबंधित राज्य पुलिस के साथ बड़े पैमाने पर किए जा रहे ऑपरेशन में कई एनआईए टीमों को लगाया गया है.

मामले में पहले पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ के बाद मिली जानकारी के आधार पर मामले से जुड़े संदिग्धों के परिसरों पर छापेमारी की गई. एनआईए ने कहा, “ एनआईए आतंकवादी-गैंगस्टर सांठगांठ मामले में 4 राज्यों पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ में 30 स्थानों पर व्यापक तलाशी ले रही है. ”

6 जनवरी को, एजेंसी ने देश में आतंकवादी-गैंगस्टर-ड्रग तस्कर नेक्सस को ध्वस्त करने की दिशा में भी बड़ा कदम उठाया और खूंखार गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के संगठित आतंकी-अपराध सिंडिकेट के सदस्यों के स्वामित्व वाली चार संपत्तियों को जब्त कर लिया. एनआईए ने अगस्त 2022 में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और उसके सहयोगियों के संगठित अपराध सिंडिकेट के खिलाफ यूए(पी)ए के तहत मामला दर्ज किया था.