एनआईए को मिली बड़ी सफलता, चेन्नई से जमात-उल-मुजाहिदीन का आतंकी गिरफ्तार

Joharlive Desk

नई दिल्ली : तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई से मंगलवार सुबह एक आंतकवादी को गिरफ्तारी किया गया है। गिरफ्तार आंतकी बांग्लादेश के आंतकी संगठन से है। गिरफ्तारी के बाद से ही पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है। एनआईए ने पूरे इलाके को घेर लिया है।
दरअसल, आज सुबह चेन्नई से जमात-उल-मुजाहिद्दीन बांग्लादेश (जेएमबी) के एक आतंकवादी को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आतंकवादी का नाम असदुल्लाह शेख है।

इससे पहले दो सितंबर को कोलकाता पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने आतंकी संगठन जमात-उल-मुजाहिद्दीन बांग्लादेश (जेएमबी) के संदिग्ध सदस्य को गिरफ्तार किया था।

सूचना मिलने पर एसटीएफ के दल ने गजनबी ब्रिज के पास कनाल ईस्ट रोड से 22 वर्षीय मोहम्मद अब्दुल कासिम उर्फ कासिम को गिरफ्तार किया था। कासिम बर्दवान जिले के मंगलकोटे पुलिस थाना क्षेत्र के दुरमुट गांव का रहने वाला है।