Bihar: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले NDA में टिकट को लेकर चल रही खींचतान आज मुजफ्फरपुर के गायघाट विधानसभा क्षेत्र में खुलकर सामने आई। गुरुवार को जारंग हाईस्कूल में आयोजित एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में दो टिकट दावेदारों के समर्थक आमने-सामने आ गए।
घटना में जदयू नेता महेश्वर यादव के बेटे प्रभात किरण के समर्थक भी शामिल थे। इस दौरान जमकर तोड़फोड़ और मारपीट हुई, बड़ी संख्या में कुर्सियाँ टूट गईं और कार्यक्रम स्थल पर गोली चलने की अफवाह फैलने से भगदड़ मच गई।
जानकारी के अनुसार, हंगामे की शुरुआत स्थानीय और बाहरी नेताओं को लेकर हुई। जैसे ही वैशाली से लोजपा-आरवी सांसद वीणा देवी और एमएलसी दिनेश सिंह की बेटी युवा नेता कोमल सिंह मंच पर पहुँचीं, स्थानीय कार्यकर्ताओं ने “बाहरी भगाओ, गायघाट बचाओ” के नारे लगाना शुरू कर दिए।

इसके बाद प्रभात किरण और कोमल सिंह के समर्थक आमने-सामने आ गए। कार्यकर्ताओं ने कुर्सियाँ फेंकी और मंच की ओर झंडे उछाले। वहीं, प्रभात किरण और कोमल सिंह के बीच भी तीखी नोकझोंक देखने को मिली। इस दौरान टेबल पलट दिए गए और काफी संख्या में कुर्सियाँ टूट गईं।
स्थिति को नियंत्रित करने में पुलिस और सुरक्षा कर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी, कई लोग बाहर निकल कर भागने लगे। हालांकि, इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।
Also read:जमशेदपुर में मानगो निगम का टेंडर घोटाला बेनकाब, डीसी ने किया रद्द…
Also read:अमित शाह का बिहार दौरा कल, बूथ स्तर तक की चुनावी तैयारियों की करेंगे समीक्षा
Also read:रोहिणी आचार्य का खुला जवाब, आरोप साबित हुए तो राजनीति छोड़ने को तैयार…