बिहार : गोपालगंज में सड़क दुर्घटना में प्रवासी की मौत, तीन घायल

Joharlive Desk

गोपालगंज। जिले के माझागढ़ थाना क्षेत्र में छवहीं गांव के निकट आज मोटरसाइकिल के पलट जाने से एक प्रवासी की मौत हो गयी तथा परिवार के तीन सदस्य घायल हो गये।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार एक ही परिवार के चार लोग राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से बिहार के जमुई जिले के झाझा थाना क्षेत्र के तरवा गांव जा रहे थे तभी छवहीं गांव के निकट मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर पलट गयी। इस दुर्घटना में मोटरसाइकिल पर सवार एक किशोर की मौत हो गयी जबकि तीन अन्य घायल हो गये।

सूत्रों ने बताया कि मृतक की पहचान आलम मियां के पुत्र राशिद आलम (10) के रूप में की गयी है। दुर्घटना में आलम मियां, उनकी पत्नी संजीता खातून और चार वर्षीय बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गयी, जिन्हें गोपालगंज सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आलम मियां दिल्ली में सिलाई का कारोबार करते हैं। शवों को पोस्टमॉटम के लिये भेज दिया गया है।