झारखण्ड में 13 जून को मिले 66 कोरोना संक्रमित मरीज, राज्य में आंकड़ा बढ़कर हुआ 1723

Joharlive Team

रांची : झारखंड में कोरोना संक्रमित मरीज की संख्या बढ़ने का सिलसिला जारी है। शनिवार को राज्य में आज 66 कोरोना संक्रमित मरीज मिले है।
कोरोना पॉजिटिवों में गढ़वा से 2, रामगढ़ से 6, चतरा से 3, रिम्‍स के ट्रामा सेंटर से 1, पूर्वी सिंहभूम से 10, पश्चिमी सिंहभूम से 3, सराईकेला से 3, सिमडेगा से 3 और कोडरमा से 35, पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही राज्‍य में संक्रमितों की कुल संख्‍या 1723 हो गई है। सिमडेगा में कोरोना पॉजिटिवों की संख्‍या 230 हो गई है। जिसमें से 198 एक्टिव केस है।

पूर्वी सिंहभूम जिले से मिले 10 संक्रमितों में 4 दिल्ली, 3 कोलकाता, 1 मुम्बई, 1 महाराष्ट्र तथा 1 व्यक्ति का ट्रेवल हिस्ट्री लखनऊ का है. पूर्व में ही उन्हें संस्थागत क्वारंटाइन में रखा गया था। संक्रमितों में 3 बिरसानगर, 1 जोड़िशा, 1 चाकुलिया, 1 गोविंदपुर, 2 टीनप्लेट तथा 2 व्यक्ति छोटा गोविंदपुर के रहने वाले हैं। कोरोना संक्रमण की पहचान होने पर संक्रमितों को कोविड वार्ड में भर्ती कराया जा रहा है। जिला प्रशासन ने जिलेवासियों से आग्रह है कि कोरोना वायरस के संभाव्य प्रसार को रोकने में जिला प्रशासन का सहयोग करें। अनावश्यक अपने घरों से बाहर ना निकलें, मास्क का प्रयोग करें, नियमित हाथों को साबुन से धोयें या सैनिटाइजर का प्रयोग करें, यत्र-तत्र न थूकें तथा सामाजिक दूरी के नियमों का अनुपालन करें।

वहीं इससे पहले शुक्रवार 12 जून को झारखंड में कुल 50 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है। इन मरीजों में गुमला से 19, पलामू से 07, रामगढ़ से 04, जमशेदपुर से 04, चाईबासा से 04, रांची (रिम्स) से 03, चतरा से 03, सिमडेगा से 03, लातेहार से 02 और गिरिडीह से 1 कोरोना मरीज शामिल है।

वहीं 11 जून को झारखंड में कुल 56 मामले सामने आये थे. जिसमें सिमडेगा से 20, जमशेदपुर से 11, रांची से 09, लातेहार से 05, कोडरमा से 03, हजारीबाग से 02, चाईबासा से 02, रामगढ़ से 01, बोकारो से 01, सरायकेला से 01 और लोहरदगा से 01 कोरोना पॉजिटिव मरीज शामिल थे।