Jamshedpur : जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल के मेडिसिन वार्ड में हुए हादसे के बाद न्यायपालिका और प्रशासन हरकत में आ गए हैं। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो चुकी है और कई अन्य घायल हैं। इस घटना को लेकर जमशेदपुर व्यवहार न्यायालय के प्रभारी जिला जज विमलेश कुमार सहाय ने अस्पताल का दौरा किया।
जज सहाय ने घायल मरीजों से मुलाकात की और घटना की जानकारी ली। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही को लेकर प्रारंभिक निरीक्षण किया और बताया कि यह घटना उच्च न्यायालय और झालसा के निर्देश पर जांच के लिए आई है। उन्होंने कहा कि अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही स्पष्ट नजर आ रही है और एक विस्तृत रिपोर्ट झारखंड हाई कोर्ट को भेजी जाएगी।
इस बीच अस्पताल अधीक्षक डॉ. आर.के. मंधान ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री फुरकान अंसारी के निर्देश पर अस्पताल में सभी विभागों के प्रमुखों की बैठक की जा रही है। अगले दो दिनों में सभी मरीजों को पीजी भवन में स्थानांतरित कर दिया जाएगा और 15 दिनों के भीतर जर्जर भवन को ध्वस्त किया जाएगा।
जिला जज ने आश्वासन दिया कि मामले की पूरी जांच की जाएगी और शीघ्र ही रिपोर्ट न्यायालय को सौंपी जाएगी।
Also Read : टॉप 10 बिल्डर माफिया प्रभात कुमार रंजन रांची से धराया, करोड़ों की ठगी का है इल्जाम
Also Read : 04 May 2025 : जानें किस राशि का क्या है आज राशिफल
Also Read : रांची के बेकन फैक्ट्री फिर से खड़ा करने के लिए जल्द होगा MoU : मंत्री शिल्पी
Also Read : बाजार में रूककर खरीद रहे थे फल, उचक्कों ने उड़ा डाले 10 लाख के जेवर
Also Read : IPL 2025 : प्लेऑफ की रेस में जिंदा रहने की जंग, धर्मशाला में भिड़ेंगी पंजाब और लखनऊ