13 लाख की ठगी का आरोपी झारखंड से गिरफ्तार

JoharLive Team/Desk

रांची/कुल्लू । ओ टी पी के सहयोग से फ्रॉड करने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने में कुल्लू पुलिस
को सफलता मिली है। आरोपी को उसके ससुराल से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने ठगी के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले मोबाइल को भी कब्जे में ले लिया है।

कुल्लू पुलिस द्वारा एक ठगी का मामला कुल्लू थाना व दूसरा निरमण्ड थाना में दर्ज किया गया था। आरोपी द्वारा 10 लाख व तीन लाख की ठगी की गई थी। पुलिस ने शिकायत दर्ज करने के बाद आरोपी की तलाश शुरू कर दी।

पुलिस दल डी एस पी शक्ति सिंह के नेतृत्व में पुलिस दल झारखंड पहुंचा जहां फ्रॉड करने वाले आरोपी को धर दबोचा।

पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने बताया कि पुलिस दल ने रवि दास (30) पुत्र परेस दास निवासी छोटा अम्बोना जिला धनबाद, झारखंड को धोखाधड़ी मामले में गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी लोगों को फोन करता था व ओ टी पी जान कर उनके खाते से पैसे उड़ा लिया करता था।