Gayaji : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। कोतवाली थाना क्षेत्र के टावर चौक पर वाहन चेकिंग के दौरान दो बाइक सवार युवकों से 19.95 लाख रुपये बरामद किए गए। पूछताछ में युवकों ने रकम के बारे में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया।
पुलिस की कार्रवाई
एसएसपी आनंद कुमार के निर्देश पर नगर पुलिस उपाधीक्षक-01 के नेतृत्व में वाहनों की जांच चल रही थी। इस दौरान दो युवक बाइक पर संदिग्ध हालत में दिखे। तलाशी लेने पर उनके बैग से 19.95 लाख रुपये मिले। पुलिस ने तुरंत फ्लाइंग स्क्वाड टीम (FST) को बुलाया, जिसने रकम की गिनती कर इसे जब्त कर लिया। चूंकि राशि 10 लाख से अधिक थी, इसलिए आयकर विभाग को सूचना दी गई। इनकम टैक्स अधिकारी अब मामले की जांच कर रहे हैं।
पुलिस का सख्त रुख
एसएसपी आनंद कुमार ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस अलर्ट मोड में है। बिना हिसाब की बड़ी रकम के साथ पकड़े जाने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने बताया कि आचार संहिता लागू होने के बाद यह पहली बड़ी बरामदगी है। ऐसी कार्रवाइयां आगे भी जारी रहेंगी।

गया में सियासी हलचल
चुनाव के दौरान इस तरह की कार्रवाई से गया में सियासी गर्मी बढ़ गई है। पुलिस की यह कार्रवाई अवैध धन के इस्तेमाल पर नकेल कसने की कोशिश का हिस्सा मानी जा रही है। अब आयकर विभाग की जांच से इस रकम के स्रोत और इसके पीछे की कहानी का खुलासा होने की उम्मीद है।
Also Read : झारखंड के पायलट की दक्षिण अफ्रीका में दर्दनाक मौ’त… जानें कैसे