Rajasthan : राजस्थान के झालावाड़ से आज सुबह एक बहुत ही दुखद और दिल दहला देने वाली खबर आई है. यहाँ के पिपलोदी गांव में एक सरकारी स्कूल की इमारत अचानक ढह गई. इस भयानक हादसे में अब तक 4 बच्चों की मौत हो चुकी है, और करीब 40 अन्य लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका है.
कब और कैसे हुआ यह हादसा?
यह घटना पिपलोदी सरकारी स्कूल में शुक्रवार सुबह करीब 8:30 बजे हुई. उस समय बच्चे स्कूल पहुँच चुके थे और अपनी क्लास में थे, तभी अचानक यह हादसा हो गया. इमारत के गिरते ही चारों तरफ चीख-पुकार और अफरा-तफरी मच गई.
बचाव का काम तेजी से जारी
हादसे की खबर मिलते ही प्रशासन और बचाव दल (रेस्क्यू टीम) की टीमें तुरंत मौके पर पहुँच गईं. मलबे में फंसे बच्चों को निकालने के लिए बड़े पैमाने पर बचाव कार्य चलाया जा रहा है. स्थानीय लोग भी इस काम में मदद कर रहे हैं. घायल बच्चों को तुरंत पास के अस्पतालों में पहुँचाया जा रहा है.
पूरे इलाके में डर और गम का माहौल है. बच्चों के माता-पिता और रिश्तेदार बदहवास हालत में घटनास्थल पर मौजूद हैं. प्रशासन की पहली कोशिश यही है कि मलबे में फंसे सभी लोगों को जल्द से जल्द सुरक्षित बाहर निकाला जाए. अधिकारियों का कहना है कि मरने वालों की संख्या बढ़ भी सकती है.
Also Read : रांची सहित कई जिलों में अगले पांच दिन तक बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी
Also Read : शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला, एफपीआई की बिकवाली से निवेशकों की चिंता बढ़ी
Also Read : सड़क हादसे में डायल 112 के ASI इंद्रदेव यादव जख्मी, हायर सेंटर रेफर
Also Read : PM मोदी ब्रिटेन यात्रा के बाद मालदीव पहुंचे, स्वतंत्रता दिवस समारोह में होंगे मुख्य अतिथि
Also Read : रांची सहित कई जिलों में अगले पांच दिन तक बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी
Also Read : BREAKING : JPSC 2023 फाइनल रिजल्ट जारी, आशीष अक्षत बने टॉपर