अगले 7 दिनों तक लगातार बारिश की संभावना, जानें अपने शहर का हाल

रांची : झारखंड में मानसून की सक्रियता पूरे हफ्ते कायम रहने वाली हैं। मौसम विभाग की मानें तो अगले 7 दिनों तक बारिश के आसार बने हुए। आगामी 20 जून तक हल्की से मध्यम दर्जे तक की बारिश हो सकती है। आगामी 21 जून को गरज के साथ बारिश की संभावना है। पिछले 24 घंटे में शहर का अधिकतम तापमान सामान्य से 2 डिग्री नीचे रहा है।

अधिकतम तापमान 30.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। न्यूनतम तापमान 23.1 डिग्री सेल्सियस रहा है। पिछले 24 घंटे में 2 मिलीमीटर बारिश हुई है। हवा में आद्रता की मात्रा अधिकतम 90 फीसद तथा न्यूनतम 76 फीसदी दर्ज की गई है। बुधवार को अधिकतम तापमान में और गिरावट के आसार हैं। अगले कुछ दिनों तक लगातार अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती हैं।

मौसम का पूर्वानुमान

तिथि न्यूनतम तापमान अधिकतम तापमान मौसम

16-जून 22.0 28.0 आसमान में रहेंगे बादल, बारिश संभव

17-जून 22.0 27.0 आसमान में रहेंगे बादल, बारिश संभव

18-जून 22.0 27.0 आसमान में रहेंगे बादल, बारिश संभव

19- जून 23.0 28.0 आसमान में रहेंगे बादल बारिश संभव

20-जून 23.0 28.0 आसमान में रहेंगे बादल बारिश संभव

21-जून 23.0 27.0 बारिश संभव

बारिश से बचें, खुले में ना रखें खाने पीने का सामान, साफ पानी का करें उपयोग

चिकित्सक डॉ अभिषेक कुमार ने बताया कि बारिश का मौसम शुरू हो गया है। ऐसे में बीमारियों का खतरा पहले से कहीं अधिक बढ़ गया है। लोगों को चाहिए कि वह बारिश की पानी के भीगने से परहेज करें। खाने पीने के सामान को खुले में ना रखें। साफ पानी का उपयोग करें। कोरोनावायरस का खतरा अब तक खत्म नहीं हुआ है। ऐसे में जरूरी सावधानियों को जरूर अमल में लाया जाए।